बिग बॉस के सेट पर यूं तो कई सारे मजाकिया सीन्स होते रहते हैं. मगर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी इंसिडेंट की वजह से बिग बॉस की शूटिंग में देरी हुई हो. ऐसा ही में बिग बॉस के सेट पर हुआ एक मजेदार वाक्या सामने आया है. दरअसल बिग बॉस के सेट पर कुछ बंदर घुस आए जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो गई.
बिग बॉस हाउस और सेट के एरिया में कुछ बंदर घुस आए. बंदरों के आने के बाद शूटिंग में कुछ देर के लिए बाधा हुई. हालांकि कुछ देर में ही बंदरों को बाहर निकाल दिया गया. इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑडिएंस वेटिंग एरिया से कुछ बंदरों को बाहर खदेड़ते हुए देखे जा सकते हैं.
#WeekendKaVaar Updates
Shooting was delayed due to un-invited Guest came in BB House & Set Area
AdvertisementMonkey
Now they are moved OUT from Set Area
(Video Clip of Audience Waiting area)#BiggBoss_Tak #BB13WithBiggBoss_Tak pic.twitter.com/uFZhCxz849
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 20, 2019
बिग बॉस 13 की बात करें तो फिलहाल शो को लेकर अपडेट ये है कि इस वीकेंड का वार में मल्लिका शेरावत की एंट्री होने जा रही है. मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस में एंटर करने से पहले इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा भी की.
पिछली हफ्ते गुत्थी ने की थी शिरकत
पिछले हफ्ते शो में सुनील ग्रोवर ने गुत्थी बनकर एंट्री मारी थी. उन्होंने सलमान संग रोमांस भी किया था. एक्स-कंटेस्टेंट्स हिना खान और प्रियांक शर्मा भी घर में अपने एलबम के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने घर में हाउसमेट्स के लिए एक गेम भी होस्ट किया था.
घर के नए कैप्टन असीम रियाज बनाए गए हैं. घर में माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है. बता दें इस वीकेंड का वार में देवोलीना भट्टचार्जी गेम में वापसी करेंगी और विकास गुप्ता शो से बाहर जाएंगे. देवोलीना के सपोर्टर्स के लिए ये खुशी की खबर है.