scorecardresearch
 

वायरल वीडियो: बिग बॉस के घर में घुसा बंदर, वीकेंड का वॉर शूट करने में हुई देरी

कुछ बंदरों के सेट पर घुसने की वजह से बिग बॉस 13 की शूटिंग रोकनी पड़ गई. हालांकि कुछ समय में ही बंदरों को बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस के सेट पर यूं तो कई सारे मजाकिया सीन्स होते रहते हैं. मगर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी इंसिडेंट की वजह से बिग बॉस की शूटिंग में देरी हुई हो. ऐसा ही में बिग बॉस के सेट पर हुआ एक मजेदार वाक्या सामने आया है. दरअसल बिग बॉस के सेट पर कुछ बंदर घुस आए जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो गई.

बिग बॉस हाउस और सेट के एरिया में कुछ बंदर घुस आए. बंदरों के आने के बाद शूटिंग में कुछ देर के लिए बाधा हुई. हालांकि कुछ देर में ही बंदरों को बाहर निकाल दिया गया. इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑडिएंस वेटिंग एरिया से कुछ बंदरों को बाहर खदेड़ते हुए देखे जा सकते हैं.  

बिग बॉस 13 की बात करें तो फिलहाल शो को लेकर अपडेट ये है कि इस वीकेंड का वार में मल्लिका शेरावत की एंट्री होने जा रही है. मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस में एंटर करने से पहले इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा भी की.

पिछली हफ्ते गुत्थी ने की थी शिरकत

पिछले हफ्ते शो में सुनील ग्रोवर ने गुत्थी बनकर एंट्री मारी थी. उन्होंने सलमान संग रोमांस भी किया था. एक्स-कंटेस्टेंट्स हिना खान और प्रियांक शर्मा भी घर में अपने एलबम के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने घर में हाउसमेट्स के लिए एक गेम भी होस्ट किया था.

घर के नए कैप्टन असीम रियाज बनाए गए हैं. घर में माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है. बता दें इस वीकेंड का वार में देवोलीना भट्टचार्जी गेम में वापसी करेंगी और विकास गुप्ता शो से बाहर जाएंगे. देवोलीना के सपोर्टर्स के लिए ये खुशी की खबर है.

Advertisement
Advertisement