scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: घर में टॉयलेट साफ करने पहुंचे सलमान खान, घरवाले हुए शर्मिंदा

खबर है कि सलमान खान बिग बॉस के घर में जाकर गंदा टॉयलेट, बेडरूम और लिविंग एरिया साफ करने वाले हैं. सलमान खान की इस बात से घरवाले बहुत शर्मिंदा होने वाले हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में ड्रामा जारी है और शो के होस्ट सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते घर की कप्तान शहनाज गिल हैं और घरवालों ने अपनी ड्यूटी करने से मना कर दिया है. अब खबर है कि सलमान खान बिग बॉस के घर में जाकर सफाई करने वाले हैं. इस तरह सलमान घरवालों को सबक सिखाएंगे.

खबर है कि सलमान खान घर में जाकर गंदा टॉयलेट, बेडरूम और लिविंग एरिया साफ करने वाले हैं. सलमान खान की इस बात से घरवाले बहुत शर्मिंदा होने वाले हैं. बिग बॉस खबरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

घरवालों की बजी बैंड

द खबरी के नाम से बने ट्विटर हैंडल ने लिखा, '#BB13 वीकेंड का वार सलमान खान बिग बॉस के घर में आने वाले हैं और वे घर की गंदी हालत देखकर वाशरूम, किचन और बेडरूम साफ करेंगे. ये सारी जगहें टिशू पेपर और अन्य कचरे से भरी हुई है. सलमान खान को घर साफ करता देख सभी घरवाले शर्मिंदा हैं.'

Advertisement

कुछ समय पहले बिग बॉस 13 का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पारस छाबड़ा और अरहान खान किचन में काम करने को लेकर झगड़ा कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Gharwalon ke beech phir hui khaane par tu tu main main, kya capatin @shehnaazgill kar paayegi isse solve? Dekhiye aaj raat 9 baje only on #BiggBoss! Anytime on @voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें कि सलमान खान के अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी बिग बॉस 13 के घर में आने वाले हैं. रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई पर विराम लगाने की कोशिश करेंगे. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला रो पड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement