बिग बॉस 13 में ड्रामा जारी है और शो के होस्ट सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते घर की कप्तान शहनाज गिल हैं और घरवालों ने अपनी ड्यूटी करने से मना कर दिया है. अब खबर है कि सलमान खान बिग बॉस के घर में जाकर सफाई करने वाले हैं. इस तरह सलमान घरवालों को सबक सिखाएंगे.
खबर है कि सलमान खान घर में जाकर गंदा टॉयलेट, बेडरूम और लिविंग एरिया साफ करने वाले हैं. सलमान खान की इस बात से घरवाले बहुत शर्मिंदा होने वाले हैं. बिग बॉस खबरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
घरवालों की बजी बैंड
द खबरी के नाम से बने ट्विटर हैंडल ने लिखा, '#BB13 वीकेंड का वार सलमान खान बिग बॉस के घर में आने वाले हैं और वे घर की गंदी हालत देखकर वाशरूम, किचन और बेडरूम साफ करेंगे. ये सारी जगहें टिशू पेपर और अन्य कचरे से भरी हुई है. सलमान खान को घर साफ करता देख सभी घरवाले शर्मिंदा हैं.'
#BB13 Weekend ka Vaar
Salman Khan Enter inside the bigg boss house to clean the house
All house were in dirty Condition Washroom area Kitchen bedroom all were Dirty & messed with tissues and garbage
All Hms Feels Embarrassment while seen Salman Khan Cleaning the house
— The Khabri (@TheKhbri) December 28, 2019
कुछ समय पहले बिग बॉस 13 का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पारस छाबड़ा और अरहान खान किचन में काम करने को लेकर झगड़ा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सलमान खान के अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी बिग बॉस 13 के घर में आने वाले हैं. रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई पर विराम लगाने की कोशिश करेंगे. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला रो पड़ेंगे.