scorecardresearch
 

बिग बॉस: देवोलीना के साथ बेड शेयर नहीं करना चाहतीं शेफाली, बताई ये वजह

शेफाली जरीवाला ने घर में एंट्री करने से पहले ही सलमान खान से बात करते हुए कहा कि उन्हें देवोलीना का गेम अब तक समझ नहीं आया है. शेफाली कहती हैं कि उन्हें देवोलीना से काफी डर लगता है.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला, देवोलीना भट्टाचार्यजी
शेफाली जरीवाला, देवोलीना भट्टाचार्यजी

Advertisement

बिग बॉस 13 हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्रीज के बाद शो में ड्रामे का डोज डबल होने वाला है. वीकेंड का वार एपिसोड में शेफाली जारीवाला घर के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्जी पर निशाना साधते हुए दिखाई दीं.

देवोलीना से क्यों लगता है शेफाली जरीवाला को डर?

शेफाली ने घर में एंट्री करने से पहले ही सलमान खान से बात करते हुए कहा कि उन्हें देवोलीना का गेम अब तक समझ नहीं आया है. शेफाली कहती हैं कि उन्हें देवोलीना से काफी डर लगता है और वो शो में कभी भी उनके साथ बेड शेयर नहीं करना चाहती हैं.

शेफाली जरीवाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वो देवोलीना के साथ एक बेड पर सोएंगी तो देवोलीना उनपर हमला कर सकती हैं. 

इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को भी लगता है देवोलीना से डर-

बता दें कि सिर्फ शेफाली जरीवाला ही अकेली ऐसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं हैं, जिन्हें देवोलीना से डर लगता है. बल्कि शो में आए रश्मि के दोस्त अरहान खान को भी देवोलीना से डर लगता है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अरहान ने कहा- मैं तो डर रहा हूं. पता नहीं कब उठकर देवोलीना मुझ पर मीटू का आरोप लगा दे. डर डर के जाना और खेलना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं देवोलीना कभी भी वुमन कार्ड प्ले करके मीटू की बात कर सकती है.

सीक्रेट रूम में ये दो कंटेस्टेंट्स-

शेफाली बग्गा शो से एलिमिनेट हो गई हैं. रश्मि देसाई और देवोलीना को शो के मेकर्स ने घर से निकालकर सीक्रेट रूम में भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement