scorecardresearch
 

टिक टॉक बैन से खुश सिद्धार्थ शुक्ला, बोले- मुझे कभी पसंद नहीं था

बिग बॉस 13 के विनर और कई सीरियल्स और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके सिद्धार्थ शुक्ला ने टिक टॉक बैन पर रखी अपनी राय. सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं किजहां तक चायनीज ऐप्स में शामिल टिक टॉक को सरकार द्वारा बैन करने की बात है तो हां मैं सरकार के निर्णय के साथ हूं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

जब से सरकार ने चीन के 59 ऐप को बैन किया है तब से खबरों का बाजार गर्म है. इन 59 ऐप में से एक टिक टॉक ऐप भी शामिल है जिस पर लाखों भारतीय आए दिन अपनी अपनी वीडियो बनाकर डालते रहते थे. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई बड़े सितारे भी आए दिन टिक टॉक के जरिए लोगों का मनोरंजन करते थे.

कई सितारों के तो टिक टॉक पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स थे जो अपने फेवरेट स्टार्स के वीडियो का बेसब्री से इंतजार भी करते थे. लेकिन जब देशभक्ति की बात आई तो भारत के सभी लोग एकजुट हो गए और सभी ने मिलकर सरकार के चायनीज ऐप्स को बंद करने का समर्थन किया. टिक टॉप को लेकर जब हमने बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से बात की तो उन्होंने भी आजतक के सामने अपनी राय खुलकर जाहिर की.

Advertisement

टिक टॉक बैन पर क्या बोले सिद्धार्थ?

सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, ‘मैंने कभी टिक टॉक ऐप को कभी यूज नहीं किया है और ना ही मैं टिक टॉक ऐप के वीडियो को देखना पसंद करता था. लेकिन जहां तक चायनीज ऐप्स में शामिल टिक टॉक को सरकार द्वारा बैन करने की बात है तो हां मैं सरकार के निर्णय के साथ हूं.’’

ये रिश्ता फेम मोहिना कुमारी सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 1 महीने बाद जीती बीमारी से जंग

बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ का दावा- ISI ने दी जान से मारने की धमकी

सिद्धार्थ शुक्ला आगे कहते हैं ‘ये एक मौका है जब भारतीय कंपनियों खुद का ऐप डेवलप करके देशवासियों को उनका मनचाहा मनोरंजन दे सकती हैं और अपने ही देश में एक अच्छी मार्किट तैयार कर सकती हैं.’

यानी लाखों करोड़ों भारतीयों की तरह ही एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी सरकार के निर्णय के साथ खड़े हैं, हांलाकि वो चाहते हैं कि लोगों का मनोरंजन भी होता रहे लेकिन ये मनोरंजन चीन के भरोसे नहीं बल्कि खुद भारत के भरोसे हो तो ज्यादा बेहतर है.

Advertisement
Advertisement