scorecardresearch
 

बिग बॉस से निकलकर अपने घर में लॉकडाउन हुए सिद्धार्थ, ऐसा है रिएक्शन

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ एक गाना शूट किया. भूला दूंगा..ये गाना जब से रिलीज हुआ है सोशल साइट्स पर छाया हुआ है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 में करीब साढ़े चार महीने घर में रहने के बाद इसके प्रतियोगी अब अपने घर में लॉकडाउन हो गए हैं. कोरोना वायरस के चलते अपने-अपने घर आने के बाद भी वे बाहर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने इस अनुभव को को भी खास बताया है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक लोगों से घर से ना निकलने की अपील की है.

घर में लॉकडाउन रहने पर क्या कहते हैं सिद्धार्थ

स्पॉटबॉय से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- मैं अपने परिवार में फैमिली के साथ हूं. जब हम बिग बॉस में लॉक हुए थे तो वहां पर सब अजनबी थे, यहां तो हमें घर में अपने करीबियों के साथ वक्त बिताने को मिल रहा है. हम पुरानी बातें करते हैं, मां की किचन में मदद करता हूं. बिग बॉस के घर में रहने के कारण में घर के काम कर पाता हूं. हम लोग घर के अंदर ही रह रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि पूरा हाइजिन मेंटेन करें.

Advertisement

लॉकडाउन के समय आर्टिस्ट बने स्टार्स, कोई बना पेंटर तो कोई बना शायर

सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के खोले राज, बताया बोर्ड एग्जाम का किस्सा

इसी तरह अगर दूसरे बिग बॉस प्रतियोगियों की बात करें तो पिछले दिनों पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई रोड़ पर नजर आए थे. वे अपनी फैमिली के साथ सब्जी खरीदते देखे गए थे.

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ ने क्या किया

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ एक गाना शूट किया. भूला दूंगा..ये गाना जब से रिलीज हुआ है सोशल साइट्स पर छाया हुआ है. इस गाने में सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी है जो बिग बॉस में सिडनाज के नाम से फेमस थी. इस गाने को दर्शन रावल ने गाया है. इसमें शहनाज और सिद्धार्थ की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली है.

Advertisement
Advertisement