scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 का ये कंटेस्टेंट है जरीन खान का फेवरेट, क्या जीतेगा शो?

बिग बॉस शो की फैन सिर्फ आम जनता ही नहीं है, बल्कि कई सेलेब्स भी इस शो को करीब से फॉलो करते हैं. अब बिग बॉस की फैन लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का नाम भी जुड़ा गया है.

Advertisement
X
जरीन खान
जरीन खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद शो की टीआरपी में उछाल आया है. शो में इन दिनों दिखाए जाने वाला धमाकेदार एंटरटेनमेंट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. बिग बॉस शो की फैन सिर्फ आम जनता ही नहीं है, बल्कि कई सेलेब्स भी इस शो को करीब से फॉलो करते हैं. अब बिग बॉस की फैन लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का नाम भी जुड़ा गया है.

जरीन खान का फेवरेट है ये कंटेस्टेंट-

हाल ही में सोशल मीडिया पर जरीन खान ने फैन्स से बात की. इस दौरान जरीन खान के एक फैन ने उनसे बिग बॉस 13 में उनके फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में पूछा. इसपर जरीन ने बताया कि उन्हें सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे ज्यादा पसंद हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Guess who has a million dollar smile? ☺ . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #BB13 #BiggBoss13 #RealSid #KeepingUpWithSid

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ जरीन खान के ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स के फेवरेट बन गए हैं. कई स्टार्स सिद्धार्थ शुक्ला की सपोर्ट में सामने आए हैं. इनमें काम्या पंजाबी, कुशाल टंडन, किश्वर मर्चेंट समेत कई टीवी स्टार्स शामिल हैं. इन सभी लोगों का मानना है कि बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से ही एंटरटेनिंग लग रहा है.

View this post on Instagram

Life has many ways of testing a person’s will, Either by having nothing happen at all or by having everything happen all at once - PAULO COELHO #WednesdayWisdom #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. कई लोग सिद्धार्थ के सीजन 13 जीतने के दावे भी कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि सिद्धार्थ इस सीजन के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स हैं. इसलिए घर के ज्यादातर लोग उन्हें टारगेट करते हैं कि ताकि वो भी लाइमलाइट में आ सकें.

Advertisement
Advertisement