कोरोना वायरस की वजह से देश में लंबे समय तक लॉकडाउन लगा रहा है. लोग भी घर बैठ पुराने एपिसोड्स देखने को मजबूर थे. अब जब फिर सब पटरी पर लौटता दिख रहा है, तो दर्शकों को मनोरंजन का दोगुना डोज देने के लिए हर चैनल अपने सबसे सफल शो को दोबारा ला रहा है. इसी कड़ी में बिग बॉस सीजन 14 भी शुरू होने जा रहा है.
बिग बॉस 14 में दिखेंगी पवित्रा पुनिया?
इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं, ये तो नहीं पता चला है,लेकिन अटकलें कई नामों पर चल रही हैं. अब नागिन 3 फेम एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि शो की तरफ से उन्हें अप्रोज किया गया है और वे बिग बॉस के साथ जुड़ने को तैयार हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पवित्रा बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए अपने शो बालवीर रिटर्ंस को भी छोड़ सकती हैं. खुद एक्ट्रेस ने अभी तक इस सिलसिले में कोई बयान जारी नहीं किया है.
वैसे पवित्रा के अलावा इस सयम तेजस्वी प्रकाश, सुरभि ज्योति, शुभांगी अत्रे जैसे नाम भी सामने आ रहे हैं जो बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो शो का हिट होना तय माना जा रहा है. बिग बॉस 14 के कुछ प्रोमो भी रिलीज कर दिए गए हैं. हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में लॉकडाउन थीम दिखाई गई है. सलमान खान खेतों में खेती करते दिखाई दे रहे हैं. वो वीडियो सोशल मीडिया पर वारयरल हो गया है.
Ab paltega scene kyunki aa raha hai #BiggBoss ek baar phir! #BB14, jald hi sirf #Colors par.
— COLORS (@ColorsTV) August 9, 2020
Catch Bigg Boss before TV on @VootSelect.#BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/92QDrIRhF0
सुपरहिट रहा था सीजन 13
मालूम हो कि बिग बॉस के इतिहास में सीजन 13 को काफी सफल माना गया है. उस सीजन ने टीआरपी के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. उस सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे. ऐसे में अब बिग बॉस 14 को लेकर भी बढ़िया बज बनता दिख रहा है.