महाराष्ट्र सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग शूटिंग नहीं कर सकते. उन्हें सेट पर आने नहीं दिया जा सकता है. अब ये मुद्दा बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ रहा खास? जानिए आज तक के इस फिल्म रैप में.
लॉकडाउन में गाड़ी से घूम रहे रजनीकांत? मामले की जांच करेगा चेन्नई कॉर्पोरेशन
सुपरस्टार रजनीकांत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही तमाम लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या चेन्नई से केलाम्बकम तक सफर करने के लिए रजनीकांत के पास ई-पास मौजूद था? तस्वीर में रजनीकांत ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है और सीट बेल्ट लगाई हुई है. तस्वीर को #LionInLamborghini हैश टैग के साथ शेयर किया जा रहा है.
पत्नी को 'मॉम' कहते हैं संजय दत्त, मान्यता के बर्थडे पर लिखा खूबसूरत नोट
संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. संजय ने इंस्टा पर अपनी और मान्यता की खूबसूरत तस्वीरों का एक वीडियो साझा किया. इसके साथ एक्टर ने पत्नी के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा है. अपने कैप्शन में संजय ने बताया कि वे मान्यता को मॉम कहकर बुलाते हैं. संजय ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि मैं मान्यता को मॉम कहता हूं.
क्या करिश्मा तन्ना ने जीता खतरों के खिलाड़ी 10! एकता कपूर ने दिया बड़ा हिंट
खतरों के खिलाड़ी 10 फिनाले के एकदम नजदीक है. मंगलवार को खतरों के खिलाड़ी का आखिरी एपिसोड शूट किया गया. तभी से फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि सीजन 10 कौन खिलाड़ी जीता है. सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक करिश्मा तन्ना सीजन 10 की विनर बनी हैं. एकता कपूर ने भी इससे जुड़ा हिंट दिया है.
65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर क्यों नहीं कर सकते शूट? कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब
कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को राहत देते हुए शूटिंग शुरू करने की मंजूदी दी जा चुकी है. कई सीरियल्स के तो नए एपिसोड्स भी आने शुरू हो गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग शूटिंग नहीं कर सकते. उन्हें सेट पर आने नहीं दिया जा सकता है. अब ये मुद्दा बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है.
बिग बॉस हाउस में नहीं जाएंगे सलमान खान, स्टूडियो नहीं इस जगह से करेंगे होस्टिंग!
कई सारे बदलावों के बीच बिग बॉस 14 पहले जैसा नहीं रह जाएगा. बिग बॉस 14 पिछले सभी सीजन्स से बिल्कुल हटेगा होगा. खबरें हैं कि इस बार सलमान खान भी सेट पर मौजूद नहीं रहेंगे और ना ही बिग बॉस हाउस में जाएंगे. जानें इस सबसे बड़े ट्विस्ट के बारे में.
क्या होगी बिग बॉस 14 की टैगलाइन? सलमान के शो में सबकुछ होगा रॉकिंग
कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 को लेकर रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इनमें कंटेस्टेंट्स के नामों से लेकर शो के थीम और फॉर्मेट से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं. अब बिग बॉस 14 की टैगलाइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मालूम हो, हर साल बिग बॉस की टैगलाइन अलग होती है. शो की टैगलाइन काफी हद तक शो के फॉर्मेट के बारे में बताती है. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- पिछले साल बिग बॉस 13 टेढ़ा था वहीं इसका सीजन 14 रॉकिंग होगा.