कोरोना वायरस आउटब्रेक के बाद दुनिया भर में इससे निपटने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. भारत में भी लोग इस वायरस को हराने के लिए सेल्फ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे तरीके अपना रहे हैं. मनोरंजन जगत इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. टीवी शोज से लेकर करोड़ो रुपये के बजट वाली फिल्मों तक हर चीज की शूटिंग रोक दी गई है और स्टार्स घरों में रहकर ही वक्त बिता रहे हैं.
इसी क्रम में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 2 (मलयालम) की शूटिंग भी रोक दी गई है. शुक्रवार को इस चर्चित शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. उसके बाद संभवतः मेकर्स पुराने एपिसोड का ही रिपीट टेलिकास्ट करना जारी रखेंगे. बता दें कि शो को ऑफ एयर किए जाने की खबरें पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर चल रही थीं लेकिन अब आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी गई है.
View this post on Instagram
मेकर्स ने कास्ट और क्रू की सेहत का ख्याल रखने के लिहाज से ऐसा किया है. घर में मौजूद ज्यादातर कंटेस्टेंट पहले ही बिग बॉस हाउस से बाहर किए जा चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के एडमिनिस्ट्रेटिव और प्रोडक्शन डिपार्टमेंट को अगले नोटिस तक के लिए सस्पेंड किया जा रहा है. बता दें कि इस बार का बिग बॉस काफी ज्यादा विवादित बना हुआ था. शो को दिग्गज एक्टर मोहनलाल होस्ट कर रहे थे.
क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस
कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा
ये थे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
बता दें कि बिग बॉस मलयालम के दूसरे सीजन की शुरुआत 5 फरवरी से हुई थी. शो में 17 कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया था. बाद में 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री ली गई थीं. इनमें मोटिवेशनल स्पीकर रंजीत कुमार, टीवी एक्ट्रेस आर्या, कॉमेडियन पशमन शाही और सोशल मीडिया स्टार फकरू को लाया गया था. देखना दिलचस्प होगा कि एक बार हालात सामान्य होने के बाद मेकर्स किस रणनीति के तहत दोबारा शो की शुरुआत करते हैं.