scorecardresearch
 

खुद की तुलना कटरीना से नहीं कर सकती: एली अवराम

जब लोगों ने विदेश से आईं एली अवराम को पहली बार बिग बॉस के घर में देखा तो हर कोई उनकी तुलना कटरीना कैफ से करने लगा. हालांकि एली का कहना है कि वो खुद की तुलना कटरीना कैफ से नहीं कर सकतीं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और एली अवराम
कटरीना कैफ और एली अवराम

लगता है कि बॉलीवुड के दबंग हीरो और बिग बॉस के होस्‍ट सलमान खान को एक बार फिर से प्‍यार हो है. और इस बार तो हम सभी इसके बारे में जानते हैं और हर शनिवार को इसका नजारा भी देख चुके हैं. जी हां, बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकीं एली अवराम पर सलमान पूरी तरह फिदा हैं. और हों भी क्‍यों ना एली बॉलीवुड ब्‍यूटी कटरीना कैफ की तरह जो दिखती हैं.

Advertisement

जब लोगों ने विदेश से आईं एली अवराम को पहली बार बिग बॉस के घर में देखा तो हर कोई उनकी तुलना कटरीना कैफ से करने लगा. हालांकि एली का कहना है कि वो खुद की तुलना कटरीना कैफ से नहीं कर सकतीं.

आपको बता दें कि फिल्‍म 'मिक्‍की वायरस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एली अवराम पिछले हफ्ते शनिवार को बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं.

जब हाल ही में सन्‍नी देओल अपनी फिल्‍म को प्रमोट करने बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे तो सलमान ने उनसे एली की तारीफ करते हुए कहा था, 'पांच साल पहले की कटरीना कैफ लगती है.'

कटरीना कैफ से तुलना किए जाने पर ऐली का कहना है, 'मैं कटरीना जैसी दिखती हूं ये बहुत बड़ा कॉम्‍प्‍लिमेंट है. लेकिन मैं कभी भी कटरीना से खुद की तुलना नहीं कर सकती. वह बहुत बड़ी स्‍टार हैं और मैं तो अभी-अभी आईं हूं.'

Advertisement
Advertisement