रमजान के पाक महीने में एक्ट्रेस गौहर खान रोजा रख रही हैं. गौहर खान इफ्तारी का खूब मजा ले रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इफ्तारी करते हुए एक फोटो शेयर की है. इफ्तारी के दौरान गौहर जीन्स-टॉप और हिजाब पहने दिखीं. उन्होंने हाथ में पिज्जा की एक स्लाइस उठाई हुई है. इस दौरान गौहर काफी खुश नजर आईं. गौहर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
गौहर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये कल का इफ्तार है. आज मैं वक्त बाकी है. #Bhukkad ..... Hahahahah ! पिज्जा, चाट और शरबत #Roza22. गौहर की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
लॉकडाउन में घर के काम कर रही गौहर
बता दें कि लॉकडाउन के चलते गौहर खान घर का सारा काम खुद ही कर रही हैं. गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें कपड़े धोने के बाद उनके हाथों की हालत साफ देखने को मिली. उन्होंने अपनी हथेली को 'Fatty Palm' कहा. गौहर ने बताया कि कपड़े धोने के बाद उनकी हथेली मोटी हो गई.
करण जौहर ने पूछा कौन से देश में रहते हो? बेटे यश ने दिया मजेदार जवाब
3 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट फोटो
बिग बॉस 7 की विनर हैं गौहर खान
मालूम हो कि गौहर खान टिकटॉक पर भी बहुत एक्टिव हैं. गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर हैं. गौहर खान अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अभी गौहर अपने घर में हैं और लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं. गौहर खान फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए ही बात कर रही हैं. गौहर खान के वीडियोज और फोटोज को काफी पसंद किया जाता है.