scorecardresearch
 

Bigg Boss 8: एक गया 14 अभी बाकी हैं

किसने सोचा था कि महज दो हफ्तों में 'बिग बॉस' के घर का माहौल इतना बदल जाएगा. प्‍यार तकरार में बदल जाएगी और मिठास की जगह 'मिर्च' ले लेगी. खैर, शो तीसरे हफ्ते में कदम रख चुका है, एक सदस्य की घर से विदाई हो चुकी है. लेकिन 14 अभी बाकी हैं.

Advertisement
X
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान बिग बॉस-8 के प्रतिभागी
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान बिग बॉस-8 के प्रतिभागी

किसने सोचा था कि महज दो हफ्तों में 'बिग बॉस' के घर का माहौल इतना बदल जाएगा. प्‍यार तकरार में बदल जाएगी और मिठास की जगह 'मिर्च' ले लेगी. खैर, शो तीसरे हफ्ते में कदम रख चुका है, एक सदस्य की घर से विदाई हो चुकी है. लेकिन 14 अभी बाकी हैं.

Advertisement

रविवार को सुकीर्ति की विदाई के साथ 'बिग बॉस-8' का कारवां आगे बढ़ चुका है. सोमवार के एपिसोड में यानी 15वें दिन घर के कुछ सदस्य अंग्रेजी में बात करते दिखाई देते हैं. यह घर की नियमों का उल्‍लंघन है, लिहाजा सजा मिलती है. सजा के तौर पर फूड राशनिंग हो जाती है, दाल और चावल के अलावा और कुछ नहीं दिया जाता है. नियम तोड़ने वालों पुनीत, उपेन, सुशांत, मिनिषा और डायंड्रा को समय-समय पर चुनौती दी जाती रही है, लेकिन उनके न मानने पर इस बार यह सजा दी गई है. यानी पांच की गलती और 14 को सजा.

इससे इतर रविवार के एपिसोड में काम्या, एंडी और सलमान खान की टिप्पणियां पहले ही घरवालों के बीच काफी उथल-पुथल मचा चुकी हैं. अपनी बात पर कायम रहने वाले प्रणीत भट्ट ने कहा था कि अगर वह एविक्शन से बच गए तो अपनी दाढ़ी शेव कर लेंगे और वह ऐसा ही कर लेता है. घर वाले एक दूसरे के खिलाफ बातें करते रहते हैं और गेम खेलते रहते हैं.

Advertisement

लग गई वाट, क्‍योंकि ट्विस्‍ट अभी बाकी है...
इस बीच 'बिग बॉस' मिनिषा को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. जोर का झटका या यह कहें कि नया ट्विस्‍ट यहीं आता है, क्‍योंकि 'बिग बॉस' हफ्ते के पहले दिन ही नॉमिनेशन प्रक्रिया को अंजाम देते हैं. यानी इस बार किसी को न तो कुछ प्लान करने का मौका मिला और न ही प्लॉट बनाने का. गौतम को लेकर घरवालों खासकर लड़कियों का मिजाज पहले ही जाहिर है. लेकिन सलमान की क्‍लास ने कई लोगों को नए सिरे से गेम के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है. मामला दिलचस्‍प है, फिलहाल आगे-आगे देखि‍ए होता है क्‍या...

Advertisement
Advertisement