scorecardresearch
 

बिग बॉस-8 विनर गौतम गुलाटी की पहली फिल्म 'उड़न छू'

रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी की पहली फिल्म के नाम का ऐलान हो चुका है. फिल्म का नाम है 'उड़नछू'. फिल्म में गौतम दो-दो कुड़ियों के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे. दिलीप कुमार की पोती साइशा सहगल और फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' फेम ब्राजीलियन मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा भी हैं.

Advertisement
X
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी

Advertisement
रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी की पहली फिल्म के नाम का ऐलान हो चुका है. फिल्म का नाम है 'उड़नछू'. फिल्म में गौतम दो-दो कुड़ियों के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे. दिलीप कुमार की पोती साइशा सहगल और फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' फेम ब्राजीलियन मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा भी हैं.

फिल्म की खासियत के बारे में गौतम ने कहा, 'मैं कई लोगों से मिला, लेकिन इस फिल्म की स्क्रिप्ट और लोग दोनों अच्छे हैं. इसलिए मैंने यह फिल्म करने के लिए हामी भर दी.' उन्होंने कहा, 'बिग बॉस' का अनुभव भी काम आयेगा, क्योंकि फिल्म में एक ठग का किरदार निभाना है.'

फिल्म 'उड़छू' एक कॉन की कहानी है. इसे विपिन पराशर डायरेक्ट करेंगे. आर विजन के बैनर तले बनने जा रही इस रॉम-कॉम की शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगी.

Advertisement

खबर है कि बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ गौतम ने पहले से ही तीन फिल्में साईन कर रखी हैं.

Advertisement
Advertisement