एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बिग बॉस 13 में बीते दिनों लग्जरी बजट टास्क में डिक्टेटर की भूमिका में नजर आई थीं. करिश्मा तन्ना को देख शहनाज गिल काफी एक्साइटेड हो गई थीं. शहनाज करिश्मा के सामने सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी का जिक्र करने लगीं. लेकिन करिश्मा ने गौतम को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.
अब गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर शहनाज गिल की तारीफ की है और करिश्मा पर निशाना साधा है. गौतम ने लिखा- ''हाउ क्यूट शहनाज गिल. मैंने खुद को समझाना बंद कर दिया जब मैंने ये समझा कि लोग सिर्फ अपने नजरिए से ही चीजों को देखेंगे.'' मालूम हो सीजन 8 में करिश्मा और गौतम के बीच अच्छे रिलेशन नहीं थे. दोनों की शो में बिल्कुल नहीं पटती थी. वे एक-दूसरे से झगड़ते थे.
हाउ क्यूट शहनाज़ गिल इस 🤣 @shehnaazshine 🏆 i stopped explaining myself when I realised people only understand from their level of perception 🌶
— Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) October 29, 2019
शहनाज-करिश्मा में क्या बातें हुई थीं?
दरअसल, शहनाज ने करिश्मा को कहा कि आपका सीजन मेरा फेवरेट था. फिर करिश्मा ने शहनाज से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम पूछा. जिस पर शहनाज ने कहा- आपका दुश्मन. करिश्मा ने तंज कसते हुए कहा- सब लड़कियां उसकी फेवरेट थी क्योंकि वो कुछ नहीं करता था. वो सिर्फ एक्सरसाइज ही करता था. फिर शहनाज ने कहा- वो गार्डन साफ करता था बहुत. शहनाज ने गौतम गुलाटी को क्यूट बताया. शहनाज ने करिश्मा को कहा कि आप उसके सीजन में थे इसलिए बहुत लकी थे. शहनाज की इन बातों पर करिश्मा तन्ना के लिए रिएक्ट करना मुश्किल दिख रहा था.
क्या अब दोस्त हैं करिश्मा तन्ना और गौतम गुलाटी?
जब शहनाज ने करिश्मा तन्ना से पूछा कि क्या गौतम गुलाटी और आप अब भी फ्रेंड नहीं हैं? इस पर करिश्मा तन्ना ने कहा- है ना, हम सब फ्रेंड हैं. ये बस शो में होता है. अब वो मेरा दोस्त है. बिग बॉस के सभी लोग मेरे दोस्त हैं. आप लोग भी दोस्त रहना शो के बाद.