टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का हर फैन यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उनका यह चहेता शो कब ऑन एयर होगा, तो फैन्स के लिए खुशबरी यह है कि इस शो के ऑन एयर होने की तारीख जारी कर दी गई है. 'बिग बॉस 9' दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर 11 अक्टूबर को दस्तक देगा.
बिग बॉस ट्विटर हैंडल पर द्वारा हाल ही में जारी किए गए प्रोमो और ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है.
Kya ek dusre ke saath se badega #BiggBoss9 me pyaar?
#BiggBossDoubleTrouble starts 11th Oct, 9PM!
@BeingSalmanKhan
https://t.co/SbrOQsL21F
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 23, 2015
तो 11 अक्टूबर की रात हो जाइए 'बिग बॉस 9 डबल द ट्रबल' के लिए तैयार. सलमान के इस शो में कंटेस्टेंट के एंटरटेनमेंट का डबल डोज इस बार दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब होता है या नहीं यह इस घर के कंटेस्टेंट की टोली ही तय करेगी.