scorecardresearch
 

11 अक्टूबर से टीवी रियलिटी शो Bigg Boss 9 होगा शुरू

'बिग बॉस 9' का हर फैन यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उनका यह चहेता शो कब ऑन एयर होगा, तो फैन्स के लिए खुशबरी यह है कि इस शो के ऑन एयर होने की तारीख जारी कर दी गई है. 'बिग बॉस 9' दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर 11 अक्टूबर को दस्तक देगा.

Advertisement
X
'बिग बॉस 9' के प्रोमो में सलमान खान
'बिग बॉस 9' के प्रोमो में सलमान खान

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का हर फैन यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उनका यह चहेता शो कब ऑन एयर होगा, तो फैन्स के लिए खुशबरी यह है कि इस शो के ऑन एयर होने की तारीख जारी कर दी गई है. 'बिग बॉस 9' दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर 11 अक्टूबर को दस्तक देगा.

Advertisement

बिग बॉस ट्विटर हैंडल पर द्वारा हाल ही में जारी किए गए प्रोमो और ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है.

तो 11 अक्टूबर की रात हो जाइए 'बिग बॉस 9 डबल द ट्रबल' के लिए तैयार. सलमान के इस शो में कंटेस्टेंट के एंटरटेनमेंट का डबल डोज इस बार दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब होता है या नहीं यह इस घर के कंटेस्टेंट की टोली ही तय करेगी.

Advertisement
Advertisement