आज घर के सदस्यों की नींद खुलेगी फिल्म 'लगान' के मितवा गाने से. इसी से दिन का थीम भी तय हो जाएगा. घर के सदस्य बात करेंगे कि उस समय उनका दिल कैसे धक से रह गया था जब प्रिंस ने कहा कि उन्होंने अपने सामान के लिए 30 लाख रु. की बोली लगाई है.
इसके बाद बिग बॉस की लगान टास्क की घोषणा होगी, जिसमें अमन और किश्वर को जमींदार बनाया जाएगा जबकि अरविंद वेगड़ा इस टास्क के सुपरवाइजर होंगे, घर के बाकी सदस्यों को वर्कर्स की भूमिका सौंपी जाएगी. गार्डन एरिया को छोड़कर, घर के बाकी सभी कोनों से घर के वर्कर्स को चलता कर दिया जाएगा और उन्हें एक जगह इकट्ठा कर दिया जाएगा. जितनी बार भी वे प्रतिबंधित जगहों पर जाएंगे जमींदार को हर टैक्स में कटौती करनी होगी. टास्क के मुताबिक, वर्कर्स को जोड़ियों में आटा पीसना होगा और पैकेट में डालकर जमींदारों को बेचने की कोशिश करनी होगी. विजेता इस आधार पर तय किया जाएगा कि किसके पास सबसे ज्यादा सिक्के होंगे. जमींदार वर्कर्स के खिलाफ होंगे और वे अपने मुताबिक टैक्स रेट तय कर सकेंगे.
जैसे ही वर्कर्स को पता चलेगा कि यह काम जमींदारों के हक में है तो वे तुरंत ही रणनीति बना लेंगे. इसके साथ ही घर में पूरा माहौल बदल जाएगा और सारे समीकरण एकदम अलग हो जाएंगे. जहां मंदाना और कीथ के मतभेद सबके सामने आ जाएंगे वहीं रॉशेल और विकास के बीच नई परेशानियां भी पैदा हो जाएंगी. विकास और मंदाना में भी तनातनी देखी जा सकेगी. रॉशेल और मंदाना एक साथ आ जाएंगी और कहेंगी कि विकास की समस्या पुरुषों वाला अहम है जबकि विकास की पार्टनर युविका इतनी मेहनत की वजह से बेहोश हो जाएगी.
फिर रॉशेल कीथ से यह कहती नजर आएंगी कि किस तरह वे भी घर की कप्तान बनना चाहती हैं लेकिन रिमी उनकी राह का रोड़ा बन रही है. बिग बॉस की घोषणा होगी कि घर की जोड़ियां नियमों को तोड़ रही है वजह इंग्लिश बोलना है. उधर, विकास दिगांगना से गुस्सा हो जाएंगे कि उन्होंने माइक क्यों नहीं पहना है.
उधर टास्क के दौरान रियल लाइफ कपल सुयश और किश्वर के बीच तलवारें खिंच जाएंगी क्योंकि सुयश टास्क के दौरान किश्वर को फंसाने की कोशिश करते हैं.