Bigg Boss: फराह खान ने एजाज को बनाया महा-गुलाम
बिग बॉस हल्ला बोल में फराह खान ने दस्तक दे दी है. उन्होंने शो की बागडोर संभाल ली है और उन्होंने पहले ही दिन घर वालों की क्लास लेनी भी शुरू कर दी है. फरह के हत्थे सबसे पहले एजाज खान चढ़ते हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 04 जनवरी 2015,
- (अपडेटेड 04 जनवरी 2015, 9:52 PM IST)
फरह कहती हैं कि दर्शक उनकी सीजन-7 की कहानियां सुन-सुनकर बोर हो चुके हैं. इसलिए सीजन-7 को छोड़ें और आठ की बात करें. सीजन-7 की बातें करने और अली को टॉर्चर करने के लिए उन्हें सजा दी जाएगी.
एजाज को राहुल महाजन का महा-गुलाम बनाया जाएगा.
लेकिन एजाज यह सजा लेने से इनकार कर देंगे और वे कहेंगे कि वे दुनिया सिर्फ अपने माता-पिता के ही गुलाम बन सकते हैं. फराह इस पर उन्हें चेतावनी देंगी कि उनकी बात न करने के उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.