scorecardresearch
 

Bigg Boss: अली ने कहा, मेरे अंदर पचास संभावना हैं

चैलेंजर संभावना सेठ की एजाज खान के साथ अच्छी दोस्ती बन गई थी और उनके बाहर जाने का उन्हें बहुत दुख हुआ था. अली की वजह से एजाज बाहर हुए तो संभावना ने ठान लिया कि वे अली का जीना हराम कर देंगी.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

चैलेंजर संभावना सेठ की एजाज खान के साथ अच्छी दोस्ती बन गई थी और उनके बाहर जाने का उन्हें बहुत दुख हुआ था. अली की वजह से एजाज बाहर हुए तो संभावना ने ठान लिया कि वे अली का जीना हराम कर देंगी. जब भी अली संभावना के इर्द-गिर्द होंगे तो वह उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारेंगी. संभावना लगातार अली और एजाज के प्रकरण को भी दोहराएंगी. अली भी उसका मजाक उड़ाने लगेगा.

Advertisement

दोनों गंभीर लेकिन मजाकिया तू-तू मैं-मैं में फंस जाएंगे. लेकिन इससे पहले कि अली का मूड उखड़ता डिंपी उसे रोक देती है और कहती है कि संभावना यह सब फुटेज के लिए कर रही है और उसकी बातों की परवाह नहीं करनी चाहिए. अली सिर्फ इतना ही कहेंगे कि देखूंगा वह कैसे उनका और उनकी टीम का मजाक उड़ाएगी. और कहेंगे कि मेरे अंदर पचास संभावना हैं.

Advertisement
Advertisement