scorecardresearch
 

अरहान के कमेंट पर भड़के रश्मि देसाई के भाई, कहा- वह कभी रोड पर नहीं थी

अरहान खान के शादीशुदा होने पर रश्मि देसाई के भाई गौरव ने हैरानी जताई है. इसके अलावा अरहान के कमेंट पर उन्होंने कहा कि रश्मि कभी भी रोड पर नहीं थी.

Advertisement
X
अरहान खान
अरहान खान

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट के बीच रोजाना नया रिश्ता देखने को मिलता है. इस बार भी वीकेंड का वॉर के बाद कुछ ऐसा ही हुआ जब सलमान खान के खुलासे के बाद रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच रिश्ता अचानक बदल गया. सलमान खान ने रश्मि को बताया कि अरहान खान का बाहर एक बच्चा भी है, जिसके बारे में अरहान ने उन्हें नहीं बताया.

सलमान खान के इस खुलासे के बाद घर का पूरा माहौल बदल गया. रश्मि देसाई, अरहान खान से इस पर सफाई मांगने लगी. इसके बाद अरहान खान घर की अन्य कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा से इस पर बात करते नजर आए. अरहान ने शेफाली से कहा, खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, रोड़ पर थी. वहां से लेकर यहां तक, मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं, मैं ही जानता हूं.

Advertisement

क्या बोले रश्मि देसाई के भाई?

स्पॉटबॉय के मुताबिक, अरहान के इस कमेंट पर रश्मि के भाई गौरव देसाई ने खुलासा किया है कि मेरी बहन कभी रोड़ पर नहीं थी. मुझे नहीं पता कि वह इस प्रकार की चीजें क्यों बोल रहा है. अपने पार्टनर से ये सब सुनना आसान नहीं होता. इसके साथ, हाल ही में वीकेंड का वॉर का हुआ इवेंट भी काफी परेशान करने वाला था और अब वह मेरी बहन के बारे में बोल रहा है कि वह रोड़ पर थी. सॉरी, लेकिन ये सब काफी परेशान करने वाला है.

गौरव से जब पूछा गया कि अरहान का शादीशुदा होना आपको चौंकाने वाला है? उन्होंने कहा, ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं पूरे परिवार के लिए चौंकाने वाला है. मेरे पास शब्द नहीं है.

काम्या पंजाबी ने क्यों जताई हैरानी?

अरहान खान और रश्मि देसाई के इस झगड़े में टीवी इंडस्ट्री के अन्य लोग भी शामिल हो गए हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, ये स्क्रीन शॉट ये खुलासा करता है कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है. अरहान की शादी हुई थी और उन्हें एक बच्चा भी है, ये जानकारी विकिपीडिया पर उपलब्ध है. तो कैसे 2 साल की रिलेशनशिप के बाद रश्मि देसाई को नहीं पता.  

Advertisement

अरहान खान की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. घर में दोबारा एंट्री होने के बाद अरहान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था. यहां तक कि अरहान खान ने कहा था कि वह रश्मि से घर में भी शादी कर सकते हैं, लेकिन रश्मि उनसे यहां शादी नहीं करेगी. घर के बाहर भी रश्मि देसाई अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में थी और खबर थी कि रश्मि और अरहान बिग बॉस के घर में शादी करेंगे.

Advertisement
Advertisement