scorecardresearch
 

Ex गर्लफ्रेंड ने अरहान खान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज कराई श‍िकायत

अमृता ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एसीपी की स्टैम्प लगा लेटर दिखा रही हैं. उन्होंने ओशीवारा पुलिस स्टेशन में अरहान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
अमृता और अरहान
अमृता और अरहान

Advertisement

अरहान खान बिग बॉस के घर में अच्छा समय स्पेंड कर रहे हैं. शो में उन्होंने रश्मि देसाई को प्रपोज किया है. रश्मि से अफने प्यार का इजहार किया है. हालांकि, घर के बाहर उनके लिए सब ठीक नहीं है. अरहान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड अमृता दनाओ ने उन पर फ्रॉड के आरोप लगाए हैं. उन्होंने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही अमृता ने बताया कि वो अरहान संग रिलेशन में रहती थी.

अमृता ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एसीपी की स्टैम्प लगा लेटर दिखा रही हैं. उन्होंने ओशीवारा पुलिस स्टेशन में अरहान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

वीडियो में वो कह रही हैं- 'अरहान ने मेरे पैसे नहीं दिए. अरहान मलाड में एक लड़की संग रहते थे. वो उसके पैसे लेकर चले गए. मात्र 6 हजार रेंट था वो भी नहीं दिया. उस फ्लैट में मैं गई हूं. वो मुझे अपना फ्लैट दिखाने ले गए थे. जो लोग उन्हें बहुत ज्यादा अमीर समझ रहे हैं वो जाकर उसकी हिस्ट्री को खंगाले. तो असलियत सामने आएगी. अभी-अभी अमीर हुआ है. थोड़ा बहुत पैसा कमाया है, बाकी रश्मि का पैसा यूज कर रहा होगा. मुझे ट्रोल करने से पहले फैक्ट के बारे में जांच कर लें.'

Advertisement

अरहान संग लिवइन में रही थीं अमृता

आगे अमृता कहती हैं- 'रही बात उसके साथ फोटो की तो मैं उस समय फिल्म्स कर रही थी इसलिए उसके साथ फोटोज अवोइड कर रही थी. एक भी फोटो इसलिए भी नहीं हैं क्योंकि मेरे पुराने फोन खराब हो गए हैं. और उसमें से मैं डाटा ले नहीं पाई. जो-जो मेरे पास सबूत थे वो मैंने पुलिस स्टेशन में दिए है. सबसे बड़ा सबूत ये है कि हमारे पास रजिस्टर्ड एग्रिमेंट्स थे. हम पति-पत्नी के तौर पर रह रहे थे. हम तीन अलग-अलग जगह पर रहे हैं.'

'जितना मैं अरहान खान को जानती हूं. आप लोग उसे नहीं जानते. वो मेरे साथ अभी तक टच में क्यों हैं वो खुद ही बताएंगे. मेरे अभी आंखे खुली हैं, इसलिए वो अब बोल रही हूं. अब तक वो बोल रहे थे कि मेरे पास पैसे नहीं है. मैं शो कर रहा हूं जब मेरे पास पैसे होंगे तो मैं आपको लौटा दूंगा. सारे पैसे डबल करके दे दूंगा. ये सब बकवास वो कर रहे थे.'

Advertisement
Advertisement