बिग बॉस 13 चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है. सोमवार को अबु मलिक रियलिटी शो से बाहर हुए. ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए शो में टेढ़े ट्विस्ट डाले जा रहे हैं. बिग बॉस 13 में मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार टास्क का सामना करना पड़ेगा. बिग बॉस ब्रेकिंग न्यूज में न्यूज रिपोर्टर बनीं शेफाली बग्गा घरवालों से तेज तर्रार सवाल करेंगी.
शेफाली बग्गा ने रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े सवाल पूछे. जिसका रश्मि देसाई ने गोलमोल जवाब दिया. शेफाली ने रश्मि से कहा- आप बार बार कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला मैनिपुलेटिव हैं. ये बात उनके मुंह पर क्यों नहीं कहतीं? जवाब में रश्मि ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला फ्रंट फुट पर नहीं आते. वे शब्दों की गेम खेलते हैं. अपने आस पास के लोगों को भेजते हैं.
शेफाली बग्गा ने रश्मि को कहा- आप कहती हैं जब मौका मिलेगा तो सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बोलूंगी. अब मौका है बोलिए. जवाब में रश्मि ने कहा- जब वक्त आएगा, जरूरत पड़ेगी तो जरूर बोलूंगीं.
#BiggBoss News par aaj reporter @shefali_bagga karengi gharwalon se kuch tez taraar sawaal! Dekhiye #BiggBoss13 aaj raat 10:30 PM. Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/L0CqAzvGk8
— COLORS (@ColorsTV) October 22, 2019
तारक मेहता... में दिशा वकानी की वापसी में फंसा पेंच, शर्तों से खुश नहीं एक्ट्रेस के पति
शेफाली बग्गा ने पारस छाबड़ा पर लगाए ये आरोप
शेफाली बग्गा के तीखे सवालों से पारस छाबड़ा को भी गुजरना पड़ा. शेफाली ने पारस से कहा कि आप क्यों लड़कियों के पीछे से अपनी गेम खेलते हैं? जवाब में पारस ने कहा कि मैं बिग बॉस का कन्हैया हूं. मैं तो लड़कियों के साथ ही खेलूंगा. इस बीच पारस और शेफाली के बीच बहस भी हुई. शेफाली ने देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछा कि वे बेब्स हैं, बहू हैं या डेविल हैं. आपकी पर्सनैलिटी साफ तौर पर सामने नहीं आ रही है. देखते हैं शेफाली बग्गा किस घरवाले से ब्रेकिंग न्यूज पाने में कामयाब रहती हैं.