'बिग बॉस' के घर का लंबा सफर तय हो चुका है. लेकिन घर में गौतम एक ऐसा सदस्य है जो हमेशा से खुद को घर का कप्तान मानता आया है. यही वजह है कि आज गौतम और घर के कप्तान अली के बीच तनातनी हो जाएगी.
ब्रेकफास्ट बनाने के दौरान अली और गौतम के बीच कहा-सुनी हो जाएगी. गौतम अली से काम करने के लिए कहेगा और इस पर अली भी घर में काम करने के लिए राजी हो जाएगा. इसके बाद भी गौतम और अली के बीत गर्मागर्मी चलेगी और घर वाले दोनों को समझाने की कोशिश करेंगे. जबकि आज दिन की शुरुआत मलिश्का की आवाज के साथ होगी. वे प्रीतम को जन्मदिन की बधाई देंगी. इसके बाद 'बिग बॉस' टॉर्चर केज टास्क की घोषणा करेंगे जिसमें 25 लाख रु. के साथ इम्युनिटी की बात भी शामिल होगी. देखें किसे पैसा और किसे इम्युनिटी मिलेगी.