scorecardresearch
 

Bigg Boss: जब सलमान खान के साथ रश्मि देसाई ने किया रोमांस, वीडियो हुआ वायरल

रश्मि देसाई ने इससे पहले ये ही वीडियो क्लिप शेयर किया था. सलमान खान के बर्थडे के मौके पर ये वीडियो शेयर किया गया था. अब रश्मि के फैन्स इसी वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई-सलमान खान
रश्मि देसाई-सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई सबने देखी है, लेकिन टीवी पर दोनों की केमिस्ट्री भी खूब प्रचलित हुई थी. आज यानी 13 फरवरी को रश्मि देसाई अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस बीच रश्मि और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक क्लिप वायरल हो रही है.

Bigg Boss 13: विदेशी रैपर ने आसिम पर बनाया 'चैंप' सॉन्ग, इंटरनेट पर मचा रहा धूम, VIDEO

ये क्लिप एक ऐड की है, जिसमें रश्मि देसाई और सलमान खान नजर आ रहे हैं. ये ऐड काफी पुराना है, लेकिन रश्मि के फैन्स को उनके बर्थडे के मौके पर अचानक याद आ गया है. रश्मि देसाई ने इससे पहले ये ही वीडियो क्लिप शेयर किया था. सलमान खान के बर्थडे के मौके पर रश्मि ने ये वीडियो शेयर किया गया था. अब रश्मि के फैन्स इसी वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday to the most talented, down to earth gem of a person @beingsalmankhan lots of love always ❤ #HeartOfGold 👑

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने के साथ ही अपने गेम पर पूरा फोकस किया था, लेकिन इस बीच उनके दोस्त अरहान खान भी आए थे. यहां अरहान खान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था. रश्मि ने भी उनके लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की थीं. हालांकि बाद में वीकेंड का वार में सलमान खान ने अरहान खान की पर्सनल लाइफ के कुछ राज खोले थे.

Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी ने की #GautiNaaz ना बनाने की अपील, कहा- सना सिर्फ सिड की रहेगी

बाद में दोनों के बीच चीजें काफी खराब होती दिख रही थीं, लेकिन रश्मि को मनाने के लिए खुद सलमान खान भी बिग बॉस के घर में आए थे. अब शो भी अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है. ग्रैंड फिनाले के लिए कंटेस्टेंट के साथ दर्शकों में भी बज बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement