scorecardresearch
 

Bigg Boss: डिंपी ने किया करिश्मा का पर्दाफाश!

आज के एपिसोड में संभावना सेठ और सना खान उपेन की बातें करते नजर आएंगी. वे कहेंगी कि वे बहुत ही अच्छा इनसान है और करिश्मा से असल में प्यार करता है.  लेकिन करिश्मा के बारे में वे कहेंगी कि हो सकता है वह गेम खेल रही हो.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

आज के एपिसोड में संभावना सेठ और सना खान उपेन की बातें करते नजर आएंगी. वे कहेंगी कि वे बहुत ही अच्छा इनसान है और करिश्मा से असल में प्यार करता है. लेकिन करिश्मा के बारे में वे कहेंगी कि हो सकता है वह गेम खेल रही हो. वहीं करिश्मा कहेंगी कि अगर बाहर उन्हें किसी बात को निपटाना नहीं होता तो वह इन भावनाओं का जी खोलकर लुत्फ लेतीं. वे कहेंगी कि उन्हें बाहर जाकर अपने अतीत के पचड़ों को निपटाना है. उपेन करिश्मा से कहेंगे कि वह घर में वापस करिश्मा के लिए आए हैं और उनकी खातिर उन्होंने बाहर अपने काम को भी अधूरा छोड़ दिया है.

Advertisement

संभावना और सना कहेंगी कि अब करिश्मा को इन बातों को स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि इन्हें नकारना गलत लगता है. सभावना कहेंगी कि करिश्मा को अपने ब्‍वॉय फ्रेंड को लेकर कोई चिंता नहीं है और अगर ऐसा होता तो वह उपेन के साथ इतना खुलकर पेश नहीं आतीं. वर्ना वे राहुल की तरह उपेन से भी कन्नी काट सकती थीं.

डिंपी भी संभावना और सना की बातचीत में शामिल हो जाएंगी. वे कहेंगी कि उपेन ने फिनाले शूट के दौरान करिश्मा को प्रपोज किया था और उसे उसके बॉयफ्रेंड की लाउंज 'एस्कोबार' में आग लगने की खबर भी दी थी. इस खबर के बाद करिश्मा का रुझान उपेन की तरह ज्यादा हो गया था. संभावना और सना सदमे में रह जाएंगी और कहेंगी कि करिश्मा के आगे भावनाओं की कोई कदर नहीं है.

Advertisement
Advertisement