जब बिग बॉस-हल्ला बोल में चैलेंजर राहुल महाजन ने कदम रखा है तब से वे घर में रह रहीं डिंपी गांगुली के मामलों में लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं. डिंपी की जब भी घर में किसी के साथ बहस होती है तो राहुल महाजन बीच में आकर हस्तक्षेप करने लगते हैं और मामले को निबटाने की कोशिश करते हैं.
लेकिन डिंपी राहुल के व्यवहार को लेकर काफी गंभीर हैं और वे उस पर नजर रखे हुए हैं. राहुल लगातार करिश्मा तन्ना के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं और डिंपी को जलाने की जुगत में लगे हैं.
जब सभी लोग बैठे बात कर रहे होंगे तो राहुल कहेंगे कि डिंपी को उनके व्यवहार की वजह से सभी लोग विलेन मानने लगे हैं. अगर डिंपी के 20 फीसदी दोस्त हैं तो 80 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जो उनके बारे में नेगेटिव राय रखते हैं. राहुल कहते हैं कि वे आज भी उसके पति हैं और उनकी इमेज की परवाह करते हैं. यह बातें डिंपी को चुभ जाती हैं और वे जमकर रोने लगेंगी.