scorecardresearch
 

Bigg Boss 8: सबसे तेज है डिंपी की आवाज

आज बिग बॉस के घर में कपिल शर्मा की टीम आएगी और उसमें भरपूर मस्ती होगी. कपिल के साथ दादी भी होंगी. जब दादी की मुलाकात डिंपी और करिश्मा से होगी तो वे उनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला करवाएंगी.

Advertisement
X
दादी और डिंपी महाजन
दादी और डिंपी महाजन

आज बिग बॉस के घर में कपिल शर्मा की टीम आएगी और उसमें भरपूर मस्ती होगी. कपिल के साथ दादी भी होंगी. जब दादी की मुलाकात डिंपी और करिश्मा से होगी तो वे उनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला करवाएंगी.

Advertisement

वे दोनों से चीखने के लिए कहेंगी. वे कहेंगी कि दोनों दादी चिल्लाएंगी. देखें कौन जीतेगा. पहले करिश्मा दादी चिल्लाएंगी और फिर डिंपी. इस मुकाबले में डिंपी की जीत होगी.

वे इतनी तेज चिल्लाएंगी कि दादी के हाथ से कांच की बोतल ही छूटकर गिर जाएगी. दादी इस पर डिंपी को इयरमफ देती हैं ताकि लोग उनकी आवाज से बच सके. कपिल की टीम आज बिग बॉस के सभी साथियों के साथ जमकर मस्ती लेगी.

Advertisement
Advertisement