बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
श्रीदेवी की मौत पर बन रही है फिल्म? बोनी कपूर ने भेजा कानूनी नोटिस
Boney Kapoor slaps legal notice विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी फिल्म श्रीदेवी बंगलो का ट्रेलर 13 जनवरी को रिलीज किया गया है. लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. इसकी वजह है फिल्म का कंटेंट, जो श्रीदेवी के निधन से जुड़ा माना जा रहा है. पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली को श्रीदेनी के पति बोनी कपूर ने कानूनी नोटिस भेज दिया है.
रेखा का हाथ थामे हुए गाड़ी तक छोड़ने आईं ऐश्वर्या राय बच्चन, वीडियो वायरल
Rekha and Aishwarya Rai Bachchan bonded ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा बॉलीवुड की ये दोनों दीवा हमेशा स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. कई मौकों पर दोनों को एक-दूसरे के साथ खास अंदाज में वेलकम करते देखा गया है. ऐसा ही स्पेशल बॉन्ड हाल ही में आयोजित एक इवेंट में देखा गया. इवेंट से निकलने के दौरान ऐश्वर्या और रेखा एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बाहर निकले. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मेकओवर के बाद बदला बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्वशी का लुक, PHOTOS
बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट उर्वशी वाणी इन दिनों अपने मेकओवर की वजह से चर्चा में हैं. नो मेकअप लुक में रहने उर्वशी अब ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
क्या हुआ जब 'उरी' में पर्दे पर हुई राजनाथ और मोदी की एंट्री?
चुनावी साल 2019 की शुरुआत बॉलीवुड में भी धमाकेदार रही. पहले ही हफ्ते में दो ऐसी फिल्में आईं जिसने बॉक्स ऑफिस से ज्यादा राजनीति के गलियारों में चर्चा बटोरीं. पहली द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और दूसरी उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक. इनमें से उरी फिल्म की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. फिल्म में सभी कलाकारों के काम की तारीफ हो रही है और फिल्म में जिस देशभक्ति के जोश को दिखाया गया है उसे दर्शकों ने भी सराहा है. इससे इतर इस फिल्म में एक और ऐसी चीज हैं जिसने फिल्म थियेटर में लोगों का ध्यान खींचा. वो है फिल्म में नेताओं का रोल.
फिल्म भारत के सेट पर सलमान खान के लिए बनवाया गया खास सीक्रेट जिम
बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान फिटनेस फ्रीक हैं. 53 की उम्र में भी वो एकदम फिट नजर आते हैं. एक्टर अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं. यही वजह है कि वो रोजाना वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. इसी के चलते सलमान खान ने फिल्म भारत के सेट पर भी जिम बनवाया है. ताकि उन्हें शूटिंग के चलते अपने वर्कआउट में कोई परेशानी ना हो.