scorecardresearch
 

सिद्धार्थ-असीम को बिग बॉस से एविक्ट करने की मांग, बंटा सोशल मीडिया

फिर से सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की जबरदस्त फाइट हुई. सिद्धार्थ के एग्रेसिव बिहेवियर की आलोचना हो रही है. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि असीम ने पहले धक्का मारा था.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज
सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस में बुधवार के एपिसोड में फिर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की जबरदस्त फाइट हुई. कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने असीम रियाज को धक्का मारा. जिसके बाद दोनों में खूब बहसबाजी हुई. सिद्धार्थ के एग्रेसिव बिहेवियर की आलोचना हो रही है. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि असीम ने पहले धक्का मारा था.

खैर, पहले धक्का जिसने भी मारा हो, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के धक्के में ज्यादा एग्रेशन था. उन्होंने गुस्से में ये भी कहा- हां दूंगा मैं धक्का. असीम ने सिद्धार्थ के वायलेंस की बिग बॉस से शिकायत भी की. सोशल मीडिया एक बार फिर दो गुटों में बंट गया है. सिद्धार्थ शुक्ला को शो से एविक्ट करने की मांग उठ रही है. असीम के सपोर्ट्स #EvictSidharthShukla ट्रेंड करा रहे हैं.

Advertisement

वहीं सिद्धार्थ के फैंस #EvictHatemongerAsim ट्रेंड रहे हैं. दोनों हैशटैग के अलावा #WeStandWithAsim, #KeepGoingSidharthShukla ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के एविक्शन की मांग इससे पहले भी हुई थी. जब सिद्धार्थ ने असीम को एक/दो बार नहीं बल्कि कई बार धक्का दिया था. वीकेंड के वार में सलमान खान ने सिद्धार्थ को डांट भी लगाई थी. लेकिन लगता है सिद्धार्थ पर इसका कोई असर नहीं हुआ है.

क्या बिग बॉस से बाहर जाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला

रिपोर्ट्स हैं कि देवोलीना भट्टाचार्जी के बाद सिद्धार्थ शुक्ला शो से मेडिकल ग्राउंड्स पर बाहर जाएंगे. फैनक्लब पर दावा है कि सिद्धार्थ बीमार हैं. उन्हें टाइफाइड हुआ है.  डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है. देखना होगा ये खबर कितनी सही साबित होती है.

p>

Advertisement
Advertisement