सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री का दबंग कहा जाता है. सलमान एक बार जिससे गुस्सा हो जाते हैं तो उसे कभी माफ नहीं करते. अब एक और इसका उदाहरण सामने आया है. सलमान खान ने बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है.
सलमान खान शो के होस्ट हैं और वह अरहान खान के घर में स्वभाव से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने अरहान से मुलाकात करने से मना कर दिया है. बॉम्बे टाइम्स से मिली खबर के मुताबिक, सलमान खान अरहान के घर में व्यवहार के साथ उनकी कॉन्ट्रोवर्सी से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने ये मुलाकात नहीं करने का फैसला किया.
बिग बॉस के घर में भी अरहान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. सलमान खान ने उनके बारे में कई खुलासे किए थे. सलमान खान ने उनकी गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई को बताया था कि वह उनके घर का इस्तेमाल कर रहा है जबकि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.
सलमान खान ने खोली थी अरहान की पोल
सलमान ने रश्मि को बताया था कि अरहान खान का एक बच्चा भी है. ये सुनकर रश्मि हैरान हो गई थीं और दोनों के बीच चीजें काफी खराब हो गई थीं. रश्मि देसाई और अरहान के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए खुद सलमान खान घर में एंटर हुए थे. हालांकि बाद में आधी रात को अरहान खान को घर से बेघर किया गया तो रश्मि देसाई उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थीं. रश्मि ने बिग बॉस से कहा था कि हम न्यू ईयर एक साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, लेकिन शो के नियम के मुताबिक अरहान खान को घर से जाना पड़ा था.
अब सलमान खान की नाराजगी पर अरहान का कोई भी कमेंट नहीं आया है. सलमान खान की नारजगी का सभी पर काफी असर पड़ता है. सलमान खान वीकेंड का वार में बार-बार घरवालों को उनके करियर को लेकर सलाह देते हैं और गलत करने पर खूब लताड़ भी लगाते हैं.