टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी. हिना पिछले कुछ समय से कसौटी जिंदगी 2 से गायब चल रही है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी होने वाली हैं.
हिना ने एक डेली न्यूजपेपर से कहा है- "ये महिला केंद्रित फिल्म है, जिसे एक खास समय और जगह के बैक ड्रॉप पर सेट किया गया है. ये शहर की चहल-पहल, टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटीशन से दूर होगी. मैं नए मीडियम में जाने को एक चैलेंज के रूप में देख रही हूं." हिना जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
दरअसल, कसौटी... का हिस्सा बनने से पहले हिना खान ने कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स भी साइन किए थे. फिलहाल वो समय निकाल कर उन्हें पूरा करने में लगी हैं. साथ ही वो अपने अपकमिंग शो के लिए बाइक राइडिंग भी सीख रही हैं.
हिना खान कुछ वक्त पहले ही अपने बॉयफ्रैंड रॉकी जयसवाल के साथ मालदीव घूमने गईं थी. ये भी एक कारण है, जिसकी वजह से वो शो में लगातार नहीं दिख रही थीं.
बता दें कि कोमोलिका के डायलॉग भी सोशल मीडिया पर काफी हिट हुए थे. कोमोलिका के डायलॉग के टिक टॉक वीडियोज बना गए. हिना खान ने इसका क्रेडिट प्रोड्यूसर एकता कपूर को दिया था.