scorecardresearch
 

रश्मि देसाई ने खोली बड़े डिजाइनर्स की पोल, TV एक्टर्स को नहीं देते हैं ड्रेस

रश्मि ने बताया कि तमाम ऐसे फैशन डिजाइनर्स हैं जो कलाकारों को अपने डिजाइन्स इसलिए नहीं देते हैं क्योंकि वे छोटे पर्दे पर काम कर रहे हैं. रश्मि ने बताया कि तमाम फिल्ममेकर्स टीवी एक्टर्स को साइन नहीं करते हैं क्योंकि वो कहते हैं कि जो छवि वो बना चुके हैं उसे तोड़ पाना उनके लिए जरा मुश्किल होगा.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने टेलीविजन जगत में कलाकारों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर बात की है. रश्मि ने फैशन जगत द्वारा कलाकारों को तैयार करने में लगाई जाने वाली पाबंदियों के बारे में बातचीत की. रश्मि ने कहा कि टीवी कलाकारों के लिए एक तरह की बेड़ियां तैयार की जा चुकी हैं जिन्हें तोड़े जाने की जरूरत है, क्योंकि भेदभाव का आधार ही वो बेड़ियां हैं.

रश्मि ने बताया कि तमाम ऐसे फैशन डिजाइनर्स हैं जो कलाकारों को अपने डिजाइन्स इसलिए नहीं देते हैं क्योंकि वे छोटे पर्दे पर काम कर रहे हैं. रश्मि ने बताया कि तमाम फिल्ममेकर्स टीवी एक्टर्स को साइन नहीं करते हैं क्योंकि वो कहते हैं कि जो छवि वो बना चुके हैं उसे तोड़ पाना उनके लिए जरा मुश्किल होगा.

View this post on Instagram

Advertisement

Her smile 😍😘 ohh my loveeeee @imrashamidesai u are so pretty babyyy . . @imrashamidesai #RashmiDesai #RashamiDesai #SupportRashamiDesai #TeamRash #TeamRD #Rashamivers #SupportRashami #RashamiDesaiInBB13 #WeSupportRashami #WeSupportRashamiDesai #StayStrongRashami #BiggBoss13 #BB13 #likelike #itsallmagical💫 #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻‍♀️

A post shared by Rashmi Desai ❤ (@rashmidesai__13) on

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रश्मि देसाई ने कहा, "हां, हमें कहा जाता है कि टीवी में बहुत दिख गए हो, आपका एक्सपोजर बहुत हो गया है. अच्छा टीवी एक्ट्रेस है, हम उनके डिजाइनर कपड़े नहीं देंगे, या शायद इनको प्लेसमेंट इस हिसाब से होनी चाहिए. तो इस तरह टीवी कलाकारों ने बहुत स्ट्रगल किया होता है जो कुछ अचीव कर चुके होते हैं."

11 सालों बाद फिर दिखेगा सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

नागिन 4 के शूट में बिजी रश्मि देसाई, लेकिन सता रहा है इस बात का डर

हिना खान ने कही थी ये बात

रश्मि ने बताया कि कुछ नहीं से शुरुआत करके कुछ बनने तक और फिर उसके बाद अपने सपनों का चुनाव करने तक ये सब आसान नहीं होता है. बता दें कि बीते दिनों एक इंटरव्यू में हिना खान ने भी इससे मिलती जुलती बातें कही थीं. हिना खान ने बताया था कि फैशन इंडस्ट्री टीवी और फिल्म सितारों के बीच भेदभाव करती है.

Advertisement
Advertisement