scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला चला रहे बिग बॉस 13 का शो? Ex कंटेस्टेंट ने दिया जवाब

सलमान खान ने कहा था कि बिग बॉस का शो सिद्धार्थ शुक्ला चला रहे हैं. एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला चला रहे हैं? जानें उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. शो के हर एपिसोड में सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ ही छाए रहते हैं. बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने कहा था कि बिग बॉस का शो बस सिद्धार्थ शुक्ला चला रहे हैं. एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला चला रहे हैं? जानें उन्होंने क्या कहा.

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में तहसीन पूनावाला ने कहा- ''सिद्धार्थ मेरे काफी अच्छा दोस्त हैं. लेकिन मैं ये फैक्ट नहीं मानता कि वो शो चला रहे हैं. घर में जितने भी लोग हैं वो 24 घंटे अपना बेस्ट दे रहे हैं. लेकिन लोगों को बस एक घंटे का एपिसोड देखने को मिलता है. जिसका ज्यादा फोकस सिद्धार्थ शुक्ला पर होता है. इसका ये मतलब नहीं है कि सिद्धार्थ बिग बॉस का शो चला रहे हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Patience is a test,and a very difficult one! We are proud that you stood calm, that you give your best to all the tasks and truly are making all of us proud! As a friend you are a gem, as an enemy you are one to watch out for and the way you are controlling yourself against all the instigation is truly commendable! Team Sidharth and all your fans are by your side in this journey! Go Sid!!!! . . Photo: @photoeekaysid Location credit:@bombayadda MUA: @sam_mkup_artist . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #SidHearts #Patience #BiggBoss #BiggBoss13 #RealSid #WESTANDBYYOUSIDSHUKLA #WeSupportSidharthShukla

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

रश्मि दे रहीं बेस्ट, लेकिन एक्ट्रेस को मिल रही कम फुटेज

तहसीन पूनावाला ने ये भी बताया कि कौन से ऐसे घरवाले हैं जो अपना बेस्ट दे रहे हैं लेकिन उन्हें फुटेज नहीं मिल रही है. तहसीन ने कहा- ''रश्मि देसाई शो में अच्छा कर रही हैं. लेकिन वे हाईलाइट नहीं हो पा रही हैं क्योंकि उनका इमोशनल साइड उनके काम पर हावी हो रहा है. कई सारे लोगों के लिए खाना बनाना, उनके बर्तन धोना आसान नहीं है. लेकिन वो बिना शिकायत के ये सब कर रही हैं. वो टास्क में भी पार्टिसिपेट करती हैं. देवोलीना ने भी कभी टास्क से बैकआउट नहीं किया है.''

Advertisement

तहसीन को नहीं बिग बॉस से निकलने का दुख

बता दें, तहसीन पूनावाला बिग बॉस हाउस में सिर्फ 1 हफ्ते ही टिके. हालांकि तहसीन को अपने एलिमिनेशन का दुख नहीं है. वे अपनी जर्नी से खुश हैं. उन्होंने कहा- मुझे शो से बाहर आना था क्योंकि अयोध्या पर फैसला अनाउंस हो चुका था. मुझे कश्मीर पेटिशन के लिए भी जाना था. मुझे लगा मेरी जिम्मेदारी बिग बॉस से ज्यादा यहां बाहर है.

Advertisement
Advertisement