scorecardresearch
 

अपनी जान लेना चाहती थीं सपना चौधरी, इस बात से थीं परेशान

बिग बॉस 11 का हिस्‍सा रहीं सपना चौधरी एक प्रकरण से इतना तंग आ गई थीं कि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की कोशिश की थी.

Advertisement
X
सपना चौधरी (PHOTO: INSTAGRAM)
सपना चौधरी (PHOTO: INSTAGRAM)

Advertisement

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट सपना चौधरी 25 सितंबर को 28 साल की हो गईं. सपना चौधरी बिग बॉस के पहले से ही काफी मशहूर रही हैं. दो साल पहले उन्‍होंने एक प्रकरण से तंग आकर खुद की जान लेने की कोश‍िश की थी.

सपना चौधरी के एक गाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था. उनके एक रागिनी में जाति सूचक शब्द को लेकर विवाद खड़ा हो हुआ था. इसके बाद उनको फोन पर धमकी और अश्लील मैसेज आने लगे थे. इससे परेशान ने सपना ने खुदकुशी की कोशिश की थी.

अस्‍पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सपना चौधरी ने खुदकुशी की कोशिश की वजह बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह उनके खिलाफ अफवाह उड़ाई जा रही थी, उन्हें गंदी गालियां देकर परेशान किया जा रहा था, उससे वह काफी परेशान थी.

Advertisement

28 की हुईं सपना चौधरी, बिग बॉस एक्‍स कंटेस्‍टेंट ने भेजे तोहफे

सपना चौधरी ने कहा था कि जिस रागिनी को उन्होंने गाया था वह उनसे 40 साल पहले भी गाया गया था. इसे कई सीनियर सिंगर ने भी गाया, लेकिन उनके द्वारा गाए जाने पर विवाद खड़ा किया गया है. उन्होंने कभी भी किसी भी जाति का अपमान नहीं किया. इस विवाद में जबरदस्ती उनका नाम घसीटा गया है.

बता दें कि सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. सपना इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन घर की स्‍थ‍ित‍ि ठीक न होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. 2008 में सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था, उस समय वह सिर्फ 18 साल की थीं.

Advertisement
Advertisement