scorecardresearch
 

बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट पहले बनी थी नन, अब कर ली शादी

नन बनने के बाद चर्चा में रहीं 'बिग बॉस 7' की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने अब शादी कर ली है. इस शादी की खास बात क्या है जानें यहां...

Advertisement
X
अपनी शादी पर सोफिया हयात
अपनी शादी पर सोफिया हयात

Advertisement

'बिग बॉस 7' एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात पिछले दिनों नन बनने के बाद खबरों में छा गईं थी. अब एक बार फिर से सोफिया चर्चा में हैं और इस बार फाइनली वह शादी के बंधन में बंध गई हैं.

बता दें कि सोफिया ने पिछले ही दिनों अपनी सगाई की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी. सगाई के बाद 24 अप्रैल को सोफिया ने अपने मंगेतर Vlad Stanescu से शादी कर ली है. सोफिया की शादी की खास बात ये है कि उन्होंने अपने मंगेतर Vlad को सिर्फ एक हफ्ते ही डेट किया था. इसके बाद एक हफ्ते बाद ही सोफिया ने सगाई का भी ऐलान कर दिया था.

सोफिया हयात का आरोप, मक्का में मेरे साथ हुआ यौन उत्पीड़न

सोफिया की शादी में उनके क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार ही शामिल हुए. सोफिया ने गोल्डन कलर का बहुत ही सुंदर गाउन पहना हुआ था और अपनी शादी की ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं. सोफिया के पति Vlad रोमानिया बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर है.

Advertisement

सोफिया हयात की शादी में आएंगे भगवान शिव और बुद्ध !

सोफिया ने पिछले साल मई में खुलासा किया था कि वे नन बन गई हैं. नन बनने के बाद सोफिया ने कई विवादित बयान दिए थे. नन बनने के बाद सोफिया का कहना था कि अब वह न कभी शादी करेंगी और न सेक्स. लेकिन एक हफ्ते की डेटिंग के बाद ही अब तो सोफिया ने शादी भी कर ली है.

'बिग बॉस' की ये बोल्ड कंटेस्टेंट अब बन गईं है नन...

Advertisement
Advertisement