एक्टर साहिल खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने के लिए दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, एक्टर ने शिकायत की कि जाबिर अहमद, जे के पीटर और करणधीर ने आपत्तिजनक कैप्शन के साथ उनकी फेक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी. फोटो 23 मई से छह जून के बीच में पोस्ट की गई.
उनमें से एक महिला ने साहिल की आपत्तिजनक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. फोटो के साथ गंदा सा कैप्शन भी दिया. वैसे ही दूसरी महिला ने और आदमी ने भी साहिल की फोटो अपने अकाउंट पर शेयर की थी. आदमी ने अपनी पोस्ट में ये भी कहा कि खान वेश्यावृत्ति में शामिल हैं.
साहिल ने कहा- तीनों लोगों ने मेरे खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणी की. शुरू में, मैंने यह सोचकर इसे अनदेखा कर दिया कि ये एक या दो दिन में बंद हो जाएगा. हालांकि, गालियां कई दिनों तक जारी रहीं. इसलिए, मैंने पुलिस से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने कहा- हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अकाउंट होल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे.
साइबर लॉ एक्सपर्ट और खान के वकील प्रशांत माली ने बताया- क्योंकि आरोपियों ने खान को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था, इसलिए पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) और 34 (कॉमन इंटेंशन) के साथ आईटी अधिनियम, 2000 (67 और 67 ए) के गैर-जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
गौरतलब है कि एक्टर साहिल खान ने स्टीरियो नेशन के म्यूजिकल वीडियो 'नचांगे सारी रात' से अपना करियर शुरू किया था. साहिल खान रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.