एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने 'बिग बॉस' के बाद अपनी पहली फिल्म साईन कर ली है. इस फिल्म का नाम है 'अभी नहीं तो कभी नहीं'.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने ज्योति कपूर दास की फिल्म 'अभी नहीं तो कभी नहीं अभी' साईन की है जिसे वीरेंदर के अरोरा, महेश भूपति और अर्जुन एन कपूर प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म की कहानी एक पिता (पंकज कपूर) और उनके बच्चों सना कपूर, तनीषा मुखर्जी के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में संजय कपूर और विनय विरमानी भी अहम किरदार में हैं.
खबरों के मुताबिक, तनीषा वाला रोल पहले लारा दत्ता भूपति करने वाली थीं लेकिन बाद में प्रोजेक्ट में देर होने की वजह से लारा ने 'सिंह इज ब्लिंग' साईन कर ली थी और वो किरदार अब तनीषा निभाएंगी. पहले राजीव खण्डेलवाल को भी लेने की बात चल रही थी लेकिन बात बन नहीं पाई.
तनीषा फिल्म 'टैंगो चार्ली', 'नील एंड निक्की' और 'सरकार राज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.