भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. नवरात्रि के मौके पर वे डांडिया करती दिख रही हैं. वीडियो को मोनालिसा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- ''जब आप ट्राई करे और थोड़ा सा ऑफबीट हो जाए..#masti #fun #dandiyanights #navratri #feelings #onset #nazar (sic)."'
When You Try And Go lil Offbeat 😜... #masti #fun #dandiyanights #navratri #feelings #onset #nazar
इस वीडियो को मोनालिसा ने टीवी शो नजर के सेट पर शूट किया है. बता दें, वे सीरियल नजर में डायन का रोल निभा रही हैं. उनके किरदार का नाम मोहोना है. ''नजर'' से उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया है. बिग बॉस-10 का हिस्सा रहीं मोनालिसा को टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला है. इसके अलावा मोनालिसा ने बंगाली वेब सीरीज Dupur Thakurpo Season 2 में भी काम किया है.
मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है. वे भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. मोनालिसा को बिग बॉस से खासी लोकप्रियता मिली है. उनके भोलेपन और सादगी को लोगों ने खूब पसंद किया था. बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर उन्होंने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी.