देशभर के प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाकर गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद इन दिनों चर्चा में हैं. सोनू सूद ने इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह लोगों की मदद की है, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है.
दीपक ठाकुर ने गाया सोनू सूद के लिए गाना
यही वजह है कि कई लोगों के लिए सोनू सूद भगवान बन गए हैं. वे मंदिर में एक्टर की तस्वीर रख उनकी पूजा कर रहे हैं. अब बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने भी सोनू सूद का आभार जताते हुए उनके लिए एक खास गाना लिखा है और इसे गाया भी है. सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- क्या बात है भाई.
भाई इब्राहिम संग योग करती दिखीं सारा अली खान, दे रहीं फिटनेस गोल्स
Kya baat hai bhai ❣️🙏 https://t.co/iIIxRk3h7p
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
दीपक ठाकुर ने भी ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए कहा- देखिए सोनू सूद भाई, आप जो इस महामारी की घड़ी में नेक काम कर रहे हैं. वो किसी फरिश्ते और मसीहा से कम नहीं है. आपको दिल से दुआएं और धन्यवाद. हमारे तमाम मजदूर भाईयों की तरफ से आपके लिए चार लाइनें. अपने गाने में दीपक ठाकुर ने सोनू सूद को मसीहा बताया है और उनके नेक काम को सराहा है.
राज कपूर को न होती पैसों की तंगी तो ऋषि नहीं राजेश खन्ना संग होता डिंपल कपाड़िया का डेब्यू
View this post on Instagram
कैप्शन में दीपक ठाकुर ने लिखा- जय हो सोनू सूद. आप असली होरी हैं. आपके लिए जितना कहा जाए कम है. स्वागत है आपका मुजफ्फरपुर में. बात करें बिहार के रहने वाले दीपक ठाकुर की तो, उन्होंने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट कर पॉपुलैरिटी पाई थी. बिग बॉस के मंच ने दीपक ठाकुर को घर-घर में लोकप्रियता दिलाई. लेकिन शो खत्म होने के बाद वे फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में खास धमाल नहीं मचा पाए. वे विकास गुप्ता के शो Ace of Space में नजर आए थे.