scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने पूर्व पति के खिलाफ किया घरेलू हिंसा का केस दर्ज

जानी मानी टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने पूर्व पति केशव अरोड़ा के खि‍लाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया.

Advertisement
X

Advertisement

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुंकी जानी मानी टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने पूर्व पति केशव अरोड़ा के खि‍लाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है.

दीपशि‍खा ने कहा, 'केशव दो दिन पहले मेरे घर आया और उसने मेरे से पैसों की मांग की जब मैंने उसे पैसे देने से इंकार किया तो उसने मेरे साथ इतनी बुरी तरह मारपीट की कि मेरे नाक से खून बहने लगा और मेरे शरीर पर कई गहरी चोटें आईं. मैं इस घटना के बाद सदमे में थी. उसे लगा कि वह एक आदमी है और वह कुछ भी करेगा और बच जाएगा. लेकिन मैं अब रोउंगी नहीं बल्कि उसे इस हरकत का सबक सिखाकर रहूंगी.'

खबरों के मुताबिक, दीपशि‍खा ने भी यह कहा कि केशव ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहीं थी. दीपशि‍खा ने इस घटना के चलते केशव अरोड़ा के खिलाफ बंगुर नगर पुलिस स्टेशन में घरलू हिंसा और चोरी का केस दर्ज करवाया है.

Advertisement

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं दीपशि‍खा केशव संग साल 2013 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी नजर आईं थीं.

Advertisement
Advertisement