scorecardresearch
 

Bigg Boss फेम हितेन की चमकी किस्मत, संजय-माधुरी के साथ मिला काम

 पॉपुलर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी को संजय दत्त और माधुरी दीक्षि‍त की अपकमिंग फिल्म कलंक के लिए कास्ट किया गया है. जानें इस फिल्म में क्या है हितेन का किरदार.

Advertisement
X
हितेन तेजवानी
हितेन तेजवानी

Advertisement

बिग बॉस 11 शो में नजर आने वाले हितेन तेजवानी के हाथ एक बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है. हितेन संजय दत्त, माधुरी दीक्षि‍त की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में नजर आएंगे.

'कलंक' में ऐसी नजर आएंगी माधुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

कलंक में हितेन एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर हितेन काफी उत्सुक हैं. फिल्म में अपने रोल को लेकर हितेन ने पिंकविला वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में वह संजय दत्त, आलिया भट्ट और कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. मैं इन सब से पहली बार मिलूंगा और पहली बार काम करूंगा. ये शानदार है.'

Shoot in sight! #hitentejwani #lifeofht #photoshoot

A post shared by hitentejwani (@hitentejwani) on

Advertisement

फिल्म में हितने से जब उनके किरदार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में संजय दत्त की कंपनी में काम करने वाले एक शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं.

Fire(in)shot. By @natraaj_maharshi at @vaayudhwaniproductions #hitentejwani #lifeofht #shootlife

A post shared by hitentejwani (@hitentejwani) on

अभि‍षेक बरमन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षि‍त, आलिया भट्ट के अलावा वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म को करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस तले प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement