बिग बॉस 11 शो में नजर आने वाले हितेन तेजवानी के हाथ एक बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है. हितेन संजय दत्त, माधुरी दीक्षित की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में नजर आएंगे.
'कलंक' में ऐसी नजर आएंगी माधुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
कलंक में हितेन एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर हितेन काफी उत्सुक हैं. फिल्म में अपने रोल को लेकर हितेन ने पिंकविला वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में वह संजय दत्त, आलिया भट्ट और कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. मैं इन सब से पहली बार मिलूंगा और पहली बार काम करूंगा. ये शानदार है.'
Shoot in sight! #hitentejwani #lifeofht #photoshoot
Advertisement
फिल्म में हितने से जब उनके किरदार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में संजय दत्त की कंपनी में काम करने वाले एक शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं.
Fire(in)shot. By @natraaj_maharshi at @vaayudhwaniproductions #hitentejwani #lifeofht #shootlife
अभिषेक बरमन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट के अलावा वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म को करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस तले प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Proud & excited to announce our EPIC DRAMA #KALANK
Releasing April 19th, 2019
Directed by Abhishek Varman
Starring @MadhuriDixit @sonakshisinha @aliaa08 @Varun_dvn #AdityaRoyKapur & @duttsanjay!@apoorvamehta18 @dharmamovies @foxstarhindi @ngemovies #Sajid pic.twitter.com/FceIcgHzt6
— Karan Johar (@karanjohar) April 18, 2018