scorecardresearch
 

पारस की सिद्धार्थ से नहीं होती बातचीत? लड़ाई की खबरों पर किया रिएक्ट

बिग बॉस खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा बने थे. पारस से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का आसिम रियाज संग अच्छा बॉन्ड था. लेकिन आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद से पारस की सिद्धार्थ के ग्रुप में एंट्री हो गई थी.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा-सिद्धार्थ शुक्ला
पारस छाबड़ा-सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 की शुरुआत में पारस छाबड़ा के सिद्धार्थ शुक्ला संग कई बार झगडे़ हुए थे. लेकिन बाद में उनके बीच अच्छा बॉन्ड बन गया था. पारस और सिद्धार्थ के बीच दर्शकों को अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि पारस और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई हो गई है. उनमें बातचीत बंद है. इस पर अब पारस का रिएक्शन आया है.

क्या पारस-सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई?

सिद्धार्थ संग अपनी इक्वेशन पर बात करते हुए पारस ने ईटाइम्स टीवी से कहा- सिद्धार्थ शुक्ला और मेरे बीच लड़ाई की सारी खबरें बकवास और गलत हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है. कुछ दिनों पहले मेरी सिद्धार्थ से बात हुई थी. हमने बात करते हुए कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद हम लोग मिलेंगे. हम दोनों के बीच चीजें नॉर्मल हैं. हम आपस में बातचीत करते हैं.

Advertisement

अरुण गोविल की भाभी है ये मशहूर एक्ट्रेस, देखें परिवार संग तस्वीरें

दूसरी तरफ माहिरा ने भी बताया था कि उनकी बिग बॉस खत्म होने के बाद सिद्धार्थ से बात नहीं हुई है. माहिरा ने इसकी वजह बताते हुए कहा था- पारस की सिद्धार्थ से बात हुई है लेकिन मेरी नहीं. मैं ऐसी शख्स नहीं हूं जो खुद से पहले मैसेज करे या फोन करे. मुझे किसी को परेशान करना अच्छा नहीं लगता. यही वजह है कि मैं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ संपर्क में नहीं हूं. हालांकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे सिद्धार्थ से जरूर मिलेंगी.

ईश्वर की सिफारिश लगाकर फिल्मों में काम मांगते थे पंकज त्रिपाठी, मजेदार है किस्सा

बता दें, बिग बॉस खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा बने थे. इस शो में एक बार सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल से मिलने आए थे. पारस से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का आसिम रियाज संग अच्छा बॉन्ड था. लेकिन आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद से पारस की सिद्धार्थ के ग्रुप में एंट्री हो गई थी.

Advertisement
Advertisement