पॉपुलर मॉडल और एक्टर राहुल देव के पिता का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. राहुल देव ने इंस्टाग्राम पर पिता संग फोटो शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी है. तस्वीर में राहुल देव अपने पिता के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए राहुल देव ने एक इमोशनल नोट भी लिखा.
राहुल ने लिखा, "आपकी हमेशा याद आएगी पापा. वे हमें पांच दिन पहले छोड़कर चले गए हैं. उन्होंने 91 साल की शानदारी पारी खेली. शानदार 90 की उम्र में उनके साथ बिताया सबसे यादगार पल. एक पुलिस ऑफिसर और कई पुरस्कारों से सम्मानित. वे एक बेहतरीन, साधारण और दयालु किस्म के इंसान थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. ढेर सारा प्यार."
View this post on Instagram
Advertisement
राहुल देव के भाई मुकुल देव ने भी पिता के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें, राहुल देव टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
राहुल देव ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म चैम्पियन से अपने करियर की शुरूआत की थी. वे अशोका, दस, इंडियन, क्योंकि, ओमकारा, ढिशूम और मुबारका जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे बिग बॉस 10 का हिस्सा बने थे. शो में उनकी जर्नी को काफी पसंद किया गया था. टीवी पर राहुल देव सीरियल देवों के देव महादेव, दिल बोले ओबेरॉय, सीआईडी में काम कर चुके हैं. राहुल देव अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.