scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम ने किया 'कुबूल', इस टीवी एक्टर से है प्यार, जल्द करेंगी शादी

बिग बॉस सीजन 4 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सारा खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अब खुलकर ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
सारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ
सारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ

Advertisement

बिग बॉस सीजन 4 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सारा खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अब खुलकर ऐलान कर दिया है. स्टार प्लस के शो "सपना बाबुल का - विदाई" में लीडिंग लेडी के तौर पर नजर आ चुकीं सारा खान ने एक टीवी शो पर ही अपनी मोहब्बत का ऐलान कर दिया है. टीवी शो किचन चैंपियन में सारा ने कहा बताया कि उन्हें अंकित से प्यार है और वह इस साल शादी कर सकती हैं.

सारा ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कहा कि उसका नाम 'ए' से शुरू है. सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में सारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में सारा ने लिखा, "हमेशा मेरा". सारा के अंकित के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही थीं लेकिन यह पहली बार है कि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Sabse bada rog Kya kahenge log ???? #blackgaddi #newsong #punjabisong @deepdhillon111 Pc 📸 @jotsohalofficial

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

View this post on Instagram

Ready for my next All set to roll 🎥 #comingupsoon @jotsohalofficial @deepdhillon111 @nik446 @slashproductions

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

अंकित के बारे में बता दें कि वह टीवी शो "सपने सुहाने लड़कपन के" में काम करते हैं. टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने बिग बॉस में ही एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. इससे शो की टीआरपी में तो काफी उछाल आया. हालांकि शो के बाहर आने के महज 2 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद सारा ने टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को भी डेट किया लेकिन बात नहीं बढ़ीं.

Advertisement
Advertisement