scorecardresearch
 

इस साल शादी करेंगी बिग बॉस फेम सारा खान, बॉयफ्रेंड को लेकर दिया ये हिंट

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने अपनी बहन आर्या खान के साथ रियलिटी शो किचन चैम्पियन में शिरकत की. शो में सारा खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया. सारा खान ने कहा कि वे इस साल शादी करने वाली हैं. सारा ने बॉयफ्रेंड को लेकर भी हिंट दिया.

Advertisement
X
 सारा खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
सारा खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने अपनी बहन आर्या खान के साथ रियलिटी शो किचन चैम्पियन में शिरकत की. शो में सारा खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया. सारा खान ने कहा कि वे इस साल शादी करने वाली हैं. साथ ही उन्होंने बॉयफ्रेंड के नाम को लेकर खास हिंट भी दिया. किचन चैम्पियन को टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी होस्ट करते हैं.

सारा और उनकी बहन के साथ शो में ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह शामिल हुए. कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो वीडियो साझा किया गया है. जहां अर्जुन बिजलानी, सारा खान से उनकी शादी से जुड़े सवाल करते हैं. इन सवालों के जवाब में सारा खान ने कहा कि मैं इस साल शादी करूंगी. सारा का जवाब सुनते ही दर्शकों की तालियां बजने लगती हैं. इसके बाद जब अर्जुन बिजलानी सारा से पूछते हैं कि वो कौन है.

Advertisement

Finally done with our first project #husnehassan (a beautiful love story) by AG productions and Sara khan entertainments Thank u @hotelladelhi for the amazing hospitality #sarakhan #ankitgera #work #production in association with @slashproductions @nik446

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

जवाब में सारा कहती हैं उनके नाम का पहला शब्द A है. वो पहले एक्टिंग करता था, लेकिन अब बिजनेस में है. सारा के इस हिंट से सीधा इशारा टीवी एक्टर अंकित गेरा की तरफ जाता है. पिछले कई दिनों से सारा के अंकित को डेट करने की खबरें जोरों पर हैं. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. दोनों के शादी करने की भी खबरें आई हैं.

Work is more fun when u have your best friend as a partner Hello 👋🏻 partner @ankitgera001 Coming up with our next super soon @slashproductions @nik446 @moushban @shabbysingh @sinhofficial #song #music #work #bliss #happiness #us #ankitgera #ssarakhan

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

एक पुराने इंटरव्यू में सारा ने अंकित संग रिश्ते पर कहा था, ''मैं और अंकित साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसलिए हम साथ में दिखेंगे. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं अंकित को डेट कर रही हूं. जब भी मैं सोशल मीडिया पर किसी एक्टर के साथ फोटो डालती हूं, लिंकअप की खबरें उड़ने लगती हैं. शादी के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मैं यकीनन ही मदरहुड का अनुभव करना चाहूंगी.''

Advertisement

बता दें कि सारा खान की ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले सारा बिग बॉस में टीवी एक्टर अली मर्चेंट से शादी कर चुकी हैं. हालांकि दोनों ने बाद में तलाक ले लिया था.

Advertisement
Advertisement