scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम सृष्टि रोडे ने पोछा लगाते हुए किया डांस, इन सेलेब्स को भी दिया चैलेंज

पोछा लगाते हुए बिग बॉस फेम सृष्टि रोडे ने किया डांस. जैकलीन-बादशाह के गाने गेंदा फूल की तारीफ की. वायरल हो रहा सृष्टि रोडे का ये वीडियो.

Advertisement
X
सृष्टि रोडे
सृष्टि रोडे

Advertisement

बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे क्वारनटीन पीरियड में घर के काम कर और वर्कआउट कर टाइम स्पेंड कर रही हैं. सृष्टि ने पोछा लगाते हुए एक वीडयो शेयर किया है. जिसमें वे पोछा लगाते हुए बादशाह-जैकलीन फर्नांडिज के सॉन्ग गेंदा फूल पर डांस कर रही हैं.

वायरल हुआ सृष्टि रोडे का डांसिंग वीडियो

वीडियो में सृष्टि के डांस मूव्स फैंस को काफी इंप्रेस कर रहे हैं. पोछा लगाते हुए सृष्टि का डांसिंग स्टाइल फैंस के बीच वायरल हो रहा है. वीडियो के आखिर में सृष्टि रोडे जोर से हंसने लगती हैं. वैसे सृष्टि की तरह बाकी भी सेलेब्स हैं जो घर के काम करते हुए खूब मस्ती कर रहे हैं. झाड़ू-पोछा लगाते हुए डांसिंग या सिंगिंग करते हुए कई सेलेब्स के वीडियो छाए हुए हैं.

बिग बॉस के बाद क्या शहनाज गिल ने तोड़ी दोस्ती? रश्मि देसाई ने बताया सच

Advertisement

View this post on Instagram

Woke up like this 🤪 first thing in the morning, clean your house , and dance on Genda Phool❤️ on repeat mode . @jacquelinef143 just can’t take my eyes off you 😍 @badboyshah looking dapper as always . Thanks for this beautiful track❤️ #quarantinelife Ok let’s have some fun! I want to challenge few friends to do the same! Make a video of yourself (on any song) cleaning the house with some moves 🧹 🤪💃🏻 @rubinadilaik @karanvirbohra @rohanmehraa @surbhijyoti @abigail_pande @karanveermehra @kanchisingh09 @gazala24 @sahilanandofficial Let’s do this 💃🏻🧹 #gendhaphool

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

ये वीडियो शेयर करते हुए सृष्टि ने लिखा- इस तरह उठी. सुबह उठते ही सबसे पहले घर को साफ करो, रिपीट मोड पर गेंदा फूल गाने पर डांस करो. जैकलीन तुमसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रही हूं. बादशाह हमेशा की तरह डैपर लग रहे हैं. इस खूबसूरत ट्रैक के लिए शुक्रिया. सृष्टि ने अपने बाकी फ्रेंड्स को भी घर की सफाई करते हुए डांस करने का चैलेंज दिया है.

गेंदा फूल गाने पर हिमांशी खुराना का डांस, बॉयफ्रेंड आसिम रियाज ने शेयर किया वीडियो

सृष्टि के ये दोस्त टीवी इंडस्ट्री से हैं. जिनमें रुबीना दिलैक, करणवीर बोहरा, रोहन मेहरा, सुरभि ज्योति, करणवीर मेहरा, कांची सिंह शामिल हैं. देखना होगा कि ये सेलेब्स कब सृष्टि रोडे के चैलेंज को एक्सेप्ट कर वीडियो शेयर करते हैं. बता दें, सृष्टि की एक्टर करणवीर बोहरा से बिग बॉस 12 में दोस्ती हुई थी. दोनों ने शो में अच्छी बॉन्डिंग शेयर की थी. वहीं रूबीना और सृष्टि काफी अच्छे दोस्त हैं. मालूम हो सृष्टि कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement