अचानक लॉकडाउन के ऐलान की वजह से कई सेलेब्स ऐसे हैं जो दूसरी जगह फंस गए. एक्टर विंदू दारा सिंह भी पिछले 77 दिनों से चंडीगढ़ में थे. लेकिन अब घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद से वे मुंबई वापस जा पा रहे हैं.
मुंबई लौट रहे विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 77 दिनों के बाद चंडीगढ़ से जा रहा हूं एयरपोर्ट की तरफ. उम्मीद करता हूं कि मुझे याद हो मुंबई तक कैसे जाते हैं. विंदू दारा सिंह की इस फोटो पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. वे एक्टर की सेफ जर्नी की कामना कर रहे हैं.
लॉकडाउन में शूटिंग को मिस कर रहे वरुण धवन, शेयर की थ्रोबैक फोटो
View this post on Instagram
Leaving #chandigarh after 77 days off to the airport hope I remember how to fly 😂 #Mumbai
इससे पहले विंदू दारा सिंह ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे फैमिली सगं साइकलिंग करते दिखे थे. कैप्शन में विंदू ने लिखा था- अपने परिवार को मिस कर रहा हूं और फ्री वर्ल्ड को भी. जहां हम अपने मन मुताबिक ट्रैवल कर सकते थे.
View this post on Instagram
रामायण के 'कुश' के लिए खास था पहला फोटोशूट, शेयर की अनसीन तस्वीरें
बता दें, विंदू दारा सिंह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. विंदू वैसे तो सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहते हैं, लेकिन बिग बॉस सीजन शुरू होने से खत्म होने तक विंदू काफी ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं. वे बिग बॉस को करीब से फॉलो करते हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. मालूम हो विंदू खुद बिग बॉस विनर रह चुके हैं.