बिग बॉस के घर में एक नया विवाद शुरू हो गया है. एक-दूसरे के विरोधी समझे जाने वाले कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर आपत्तिजनक कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस के घर में स्विमिंग पूल पार्टी रखी गई थी. इस दौरान पानी में ज्यादा देर तक रहने से सबके चेहरे के रंग में बदलाव आ गया था. पूल में आकाश, विकास, बंदगी, पुनीश, विकास, हिना ने मस्ती की. इस दौरान अर्शी और हिना की बहस हो गई.
Bigg Boss: सीक्रेट रूम जा सकती हैं हिना, इन कंटेस्टेंट पर भी लटकी है तलवार
हुआ यह कि आकाश ही डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान अर्शी ने कहा, ‘इन लोगों के कलर को क्या हो गया, काले पड़ गए है चेहरे.' पास से गुजर रहीं हिना ने यह सुनकर कहा, ‘हम तो पहले से ही काले थे’ इस पर शिल्पा कॉमेंट करती हैं ‘पहले से काले लोग काले कैसे हो सकते हैं? दूसरी ओर बैठे आकाश ये सुनकर कहते हैं, दोबारा शुरू मत कर. ये सुनते ही अर्शी गुस्से में आ जाती हैं. वे कहती हैं 'तुम पागल हो रहे हो क्या, तुमने भी कहा कि तुम्हारा कलर डाउन हो गया है'
Bigg Boss 11: हिना ने कुर्बान किया सॉफ्ट टॉय, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
आकाश गुस्से में कहते हैं, अगर दोबारा शुरू करना है तो बोल.ये सुनते ही अर्शी और शिल्पा दोनों आकाश पर चढ़ाई कर देती हैं. शिल्पा कहती हैं 'क्या तुम ही शुरू कर सकते हो? हम भी तो कर सकते हैं. अर्शी कहती हैं कि यदि हिना का कलर डाउन हुआ है तो क्या करें. तुम धमका रहे हो क्या. तुम हिना का नाम सुनते क्यों फेवर करते हो?'
उधर, दूसरी ओर लग्जरी बजट के दौरान एक बार फिर से घमासान शुरु हो गया है. लग्जरी बजट के लिए विकास, पुनीश और लव को डायनासोर टास्क दिया गया था. कैप्टंसी के इस टास्क के दौरान लव त्यागी और विकास गुप्ता के बीच हाथापाई हो गई.
बिग बॉस के इस टास्क में लव, पुनीश और विकास को डायनासोर बनना था. बिग बॉस के घर के बाकी मौजूद सदस्यों को कर्मचारी बनकर उनका खयाल रखना था. इसके साथ ही पार्क में बाकी घरवालों की तस्वीरें रखी गई थीं जिनको डायनासोर बने लव, पुनीश और विकास को एक बार में एक फोटो को नष्ट करना था.