scorecardresearch
 

Bigg Boss: करिश्मा और अली में फिर हुई लड़ाई

लग्जरी बजट टास्क यह तेरा घर यह मेरा घर  के दौरान करिश्मा और अली के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाएगी क्योंकि अली चैलेंजर्स के सेब उनके कंबल में छिपा देंगे. जब 'बिग बॉस' नतीजों की घोषणा करेंगे तो अली कंबल ले आएंगे. इस पर दोनों में तकरार हो जाएगी.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

लग्जरी बजट टास्क यह तेरा घर यह मेरा घर  के दौरान करिश्मा और अली के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाएगी क्योंकि अली चैलेंजर्स के सेब उनके कंबल में छिपा देंगे. जब 'बिग बॉस' नतीजों की घोषणा करेंगे तो अली कंबल ले आएंगे. जब करिश्मा को इस बात का एहसास होगा कि अली उसका कंबल लेकर आए हैं तो वे गुस्से में अली से कहेंगी कि उनकी चीजों को मत छुएं.

Advertisement

अली कहेंगे कि यह तो सिर्फ खेल के लिए था और इसके लिए गुस्सा करने की जरूरत नहीं है. करिश्मा चिल्लाने लगेंगी और उन्हें उनकी चीजों से दूर रहने के लिए कहेंगी. अली स्तब्ध रह जाएंगे. सभी एक बार फिर से करिश्मा पर सेलफिश होने का आरोप लगाने लगेंगे. लेकिन करिश्मा इसकी परवाह नहीं करेंगी.

अली कहेंगे कि यह 'बिग बॉस' ने दिए, उनके नहीं हैं. वे कहेंगी कि अब यह उनके हैं. हंगामा बरकरार रहेगा. यही नहीं चैलेंजर्स टास्क में बढ़त बनाए रखेंगे और किचन और बेडरूम भी हार जाएंगे. बेडरूम वे पिलो फाइट में हारेंगे. लेकिन चैंपियंस सेब वाले टास्क में जीत जाएंगे. अब किसी को भी दूसरे के इलाके में जाने के लिए पास की जरूरत होगी.

Advertisement
Advertisement