scorecardresearch
 

Bigg Boss: उपेन और करिश्मा में करीबियां

बिग बॉस हल्ला बोल में जहां उपेन और करिश्मा के बीच करीबियां बढ़ रही हैं, वहीं आज राहुल और डिंपी के भावनात्मक समीकरण भी नजर आएंगे.

Advertisement
X

बिग बॉस हल्ला बोल में जहां उपेन और करिश्मा के बीच करीबियां बढ़ रही हैं, वहीं आज राहुल और डिंपी के भावनात्मक समीकरण भी नजर आएंगे. करिश्मा और राहुल की कॉल के दौरान हुई बातचीत पर डिंपी रोने लगेंगी. वे भागकर राहुल को गले लगा लेंगी और रोएंगी. राहुल डिंपी को भरोसा दिलाएंगे कि वे जानते हैं वे क्या कर रहे हैं.

Advertisement

डिंपी इस बात से खफा नजर आएंगी कि करिश्मा बिग बॉस के लग्जरी टास्क बिग बॉस का कॉल सेंटर को अपना पक्ष रखने के लिए इस्तेमाल करेंगी. करिश्मा उपेन के सामने राहुल पर अपना गुस्सा निकालेंगी. गौतम, महक, संभावना और सना राहुल को सपोर्ट करेंगे.

आज करिश्मा विजेता टीम की घोषणा भी करेंगी. करिश्मा चैलेंजर्स को विजेता घोषित करेंगी. लेकिन इसके साथ ही बिग बॉस के घर में दूसरा तबादला काफी हंगामा लेकर आने वाला है. बेशक ड्रामा चाहे जो हो लेकिन आज के शो में जो बात देखने को मिलेगी वह होगी करिश्मा और उपेन की करीबियां.

Advertisement
Advertisement