scorecardresearch
 

Bigg Boss: आज रहेगा मस्ती का आलम

बिग बॉस के घर में 21वें दिन मस्ती से शुरूआत हुई. घर के सदस्यों आर्य को फिल्ममेकर बनने के लिए कहा गया, उन्हें दो घंटे की फिल्म बनाने के लिए कहा जिसमें घर के सभी सदस्य किरदार होंगे. खास यह कि घर के सभी सदस्यों को एक दूसरे की नकल उतारनी होगी.

Advertisement
X
Bigg Boss
Bigg Boss

बिग बॉस के घर में 21वें दिन मस्ती से शुरुआत हुई. घर के सदस्यों आर्य को फिल्ममेकर बनने के लिए कहा गया, उन्हें दो घंटे की फिल्म बनाने के लिए कहा जिसमें घर के सभी सदस्य किरदार होंगे. खास यह कि घर के सभी सदस्यों को एक दूसरे की नकल उतारनी होगी.


प्रीतम डायंड्रा की एक्टिंग कर रहे थे, जबकि मिनिषा करिश्मा, पुनित सुशांत की, करिश्मा पुनित की, प्रणीत गौतम की, सोनाली नताशा, गौतम सोनाली और उपेन सोनी की एक्टिंग उतार रहे थे. आर्य मिनिषा बने और डायंड्रा आर्य बनीं. दूसरी ओर सोनी ने प्रणीत बनकर भी मजे दिलाए. दीपशिखा ने प्रीतम, नताशा उपेन और सुशांत दीपशिखा बने थे. 

सुशांत का किरदार निभाने के लिए पुनित ने टांगों के सारे बाल साफ कर लिए. गौतम ने सोनाली के कपड़े और लेदर पैंट्स ले लीं. प्रीतम ने डायंड्रा का पिंक विग लिया. डायंड्रा ने आर्य बनने के लिए दाढ़ी लगाई. आर्य को दिए गए प्लॉट के मुताबिक घर के सभी सदस्यों को बताना था कि उन्हें घर के अंदर आखिर तक क्यों रहना चाहिए.  
करिश्मा बोलते हुए पुनित का मजाक बनाती है और कहती है कि सबसे ज्यादा उम्र के होने की वजह से उन्हें आखिर तक रहना चाहिए. गौतम सोनाली को मुंबई की लड़की बताता है. आज मस्ती रहने वाली है.

Advertisement
Advertisement